23/11/2025

Dhanbad Times

धनबाद की साइबर पुलिस ने ठगी के मामले के एक आरोपी को सिमडेगा से गिरफ्तार किया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
98 Views

 

धनबाद:  साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। साइबर पुलिस ने ठगी के आरोप में सुमन प्रसाद लकड़ा को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि अभियुक्त सुमन ने बरवाअड्डा निवासी नारायण मुर्मू से 1,71,150/- रूपये के ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।वादी द्वारा दर्ज कराये गए कांड के अनुसार कृषि योजना के तहत  लाभ दिलाने का लालच देकर वादी द्वारा 1,71,150 रुपये का हस्तांतरण युनियन बैंक के खाता में कराया गया था। अनुसन्धान के क्रम में बैंक खाता सुमन प्रसाद लकड़ा का निकला। पैसे आने के बाद आरोपी द्वारा पैसों की निकासी ए०टी०एम० के माध्यम से एवं कुछ पैसों का हस्तांतरण अन्य बैंक खाताओं में किया था। साइबर पुलिस की टीम ने संदिग्ध सुमन लकड़ा को दिनांक 22.05.2025 को सिमडेगा से विधिवत गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में अप्राथमिकी अभियुक्त द्वारा अपना अपराध स्वीकार किया गया हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!