23/11/2025

Dhanbad Times

महुदा के सिंगड़ा में संचालित अवैध आर्म्स के मिनी कारखाने में एटीएस रांची व पश्चिम बंगाल के एसटीएफ की संयुक्त छापामारी में धराया मुंगेर का 4 कारीगर, कारोबार में सहयोगी व पनाह देने वाला मकान मालिक कानून की शिकंजे में, कुल्टी के बबलू का आया नाम, देता था कच्चा सामग्री और लेता था तैयार सामान

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
141 Views

— भारी  मात्रा में निर्मित, अर्द्धनिर्मित व निर्माण में उपयोग किये जाने वाली सामग्री व उपकरण बरामद

धनबाद : एटीएस रांची तथा पश्चिम बंगाल के कोलकाता एसटीएफ की संयुक्त टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से बुधवार शाम महुदा के सिंगड़ा बस्ती निवासी 45 वर्षीय मुर्शीद अंसारी के आवासीय परिसर में छापामारी की। टीम ने तालाशी के दौरान मुर्शीद के घर के पास स्थित उन्हीं के ईंट एवं एस्बेस्टस से निर्मित एक कमरा में संचालित मिनी आर्म्स फैक्ट्री का खुलासा किया। सिजुआ स्थित बाघमारा पुलिस अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने बताया कि छापामारी के क्रम में उक्त कमरा में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री स्थापित कर देशी पिस्तौल का निमार्ण किया जा रहा था। इस कार्य में पांच लोग लगे हुए थे। फैक्ट्री के संबंध में कागजात की मांग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। पूछताछ के दौरान पांचों व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि ये लोग अवैध रूप से देशी पिस्तौल बनाकर अलग-अलग अपराधकर्मियों एवं गिरोहों को उपलब्ध कराते थे। एसडीपीओ ने कहा कि मिनी गन फैक्ट्री से बरामद सभी समानों को जप्त कर पांचों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अदालत में प्रस्तुत किया गया, जहां से अदालत ने सभी को न्यायिक हिरासत में लेते हुवे जेल भेज दिया। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में से एक मुर्शीद अंसारी, ग्राम-सिंगडा बस्ती के रहने वाले हैं, जबकि चार अन्य मोहम्मद सब्बीर अंसारी, मोहम्मद मुस्तफा उर्फ मुस्सु, मोहम्मदं परवेज उर्फ रिंकु,  मोहम्मद मिस्टर, समी थाना-मुपफसिल, जिला-मुंगेर (बिहार) के निवासी है।
—–
बरामद सामानों में-पिस्टल-04 पीस, 7.65 एमएम
पिस्टल बैरल 08 पीस
अर्द्धनिर्मित मैगजीन-28 पीस
राउङ (जिन्दा कारतूस) पीस केएफ 7.65 एमएम
अर्द्धनिर्मित देशी पिस्टल 10 पीस
ड्रिल मशीन-02 पीस
रिकॉल स्प्रिंग-01 बंडल
मैगजीन स्प्रिंग-01 बंडल
ट्रिगन में इस्तेमाल होने वाला स्प्रिंग 01 बक्सा
एंगल ग्राइंडर मशीन- 01 पीस
हथौड़ा 05 पीस
फाइल्स (रेती)- 08 पीस
सेमी सर्कल वाला फाइल्स (रेती)-09 पीस
छेनी (छिपटा आकार)-27 पीस
छोटा की पैड मोबाइल- 01 पीस
एंड्रॉयड फोन-01 पीस
ट्रेन का टिकट 01
आरी (हेक्सा ब्लेड)- 07 पीस
राउड फाईल (रेती)-06 पीस
स्क्वायर फाईल (रेती)-05 पीस
हार्फ राउड फाईल (रेती)- 12 पीस
छेनी 04 पीस नुकीला
छेनी (छिपटा आकार)-27 पीस
हैंड वाइस-02. पीस
ड्रिल हेड-विभिन्न आकार
राउंड आयरन 09 पीस 1.5 एमएम
आयरन बार- 02 पीस
वुडन प्लेट्स-03 पीरा आदि।
—–
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों में
ममता कुमारी,  पुलिस निरीक्षक महूदा अंचल, एटीएस झारखण्ड के पुअनि समीर भगत की टीम
एसटीएफ कोलकाता के सार्जेंट सपतृशी बोस की टीम
कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह,
महुदा थाना प्रभारी मुकेश शुमार सिंह,
पुअनि अब्दुल कलाम असारी, लव कुमार चौधरी (मधुबन थाना)
चिरंजीत प्रसाद बाधमारा थाना प्रभारी
प्रवीण कुमार – अंगारपथरा ओपी प्रभारी,
रुपेश कुमार दूबे – ईस्ट बसुरिया ओपी प्रभारी
स०अ०नि० पतरस संगा, सशस्त्र बल के हवलदार लालेश्वर  राम, आरक्षी कपिलदेव राम, आनन्द कुमार महतो, सतीश कुमार महतो, मुकेश कुमार महतो,  सुबल कुमार गयाली, रणवीर कुमार, सिदाम महतो शामिल थे।

मुस्तफा ने पुलिस के पास उगला मुंगेर, धनबाद और कुल्टी के लोगों का नाम—

मुंगेर जिला अवैध अग्नेयास्त्र बनाने के लिए चर्चित रहा है।  महुदा के सिंगड़ा में हुई छापामारी के दौरान मौके से
गिरफ्तार चार ब्यक्ति मुंगेर के निवासी हैं। इन लोगों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी है। मौके से गिरफ्तार मुस्तफा ने पुलिस के समक्ष अपना दोष स्वीकार करते हुवे बताया है कि
वह मुंगेर का निवासी है और कुशल कारीगर है। सिंगड़ा निवासी मुर्शिद ही बुलाकर अपने यहां जगह देकर काम करवाता था और इसके बदले में उसे पैसा देता था। पिस्टल तैयार हो जाने पर मुर्शिद कुल्टी थाना क्षेत्र के बबलू को बुलाया करता था और उसको पिस्टल देता था। बबलू ही कच्चा सामग्री भी उपलब्ध कराता था। उसके कथन की सच्चाई जानने और अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कारवाई में जुटी हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!