07/07/2025

Dhanbad Times

अंतत: दूसरे दिन आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियोजन देने के बाद कोल कामगार का उठा शव, बीस घण्टा तक ब्लॉक चार खदान के हाजिरी घर के पास शव को लेकर बैठे रहे परिजन

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
9 Views

धनबाद: अंततः दूसरे दिन बीसीसीएल प्रबन्धन कोल कर्मी (मृतक) के आश्रितों की मांग पर दूसरे दिन शनिवार को सहमत हुई। इसके बाद ब्लॉक चार खनन परियोजना के हाजिरी घर के पास से शव को परिजन उठा कर अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पिछले बीस घण्टे से मृतक की पत्नी समेत परिजन मांग को लेकर वहीं बैठे हुवे थे। धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मांग पूरी होने तक पीड़ित परिवार के साथ डटे रहे। अन्य श्रमिक संगठनों के नेताओं ने भी मांग को जायज बताते हुवे आंदोलन में साथ दिया। दूसरे दिन 12 बजे क्षेत्रीय प्रबंधन एवं धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ सहित अन्य श्रमिक संगठनों के साथ हुई वार्ता में संयुक्त रूप से सहमति के बाद आश्रित पुत्र को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति देने के बाद शव को परिजन ले गए और आंदोलन समाप्त हुआ। प्रबन्धन की ओर से एजीएम जे के जयसवाल, सुनील कुमार सरण (परियोजना पदाधिकारी), अमित कुमार महतो (एपीएम) तथा श्रमिक संगठन की ओर से सुशील कुमार सिंह, गजेन्द्र कुमार, तेजलाल प्रसाद, चंद्रशेखर महतो, मुरारी ताँती (अध्यक्ष धकोकस), केंद्रीय उपाध्यक्ष मंतोष तिवारी, राजेन्द्र गोप, श्री अजय सिंह, संजय राम, सुरेन्द्र चौहान, फूलचंद दसौंधी, विजय सिंह, रखाल रजवार, नुनुमनि सिंह, आदित्य दसौंधी आदि उपस्थित थे।

क्या है मामला:- 28 मार्च को प्रथम पाली में द्वारिका चौहान का स्वास्थ्य खराब हुआ था। सहकर्मियों ने उनको केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद भर्ती करवाया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए असर्फी हॉस्पिटल धनबाद रेफरल किया गया। उन्हें ब्रेन स्टॉक व लकवा का शिकायत हुआ था। स्वास्थ्य अत्यधिक बिगड़ने पर उनको केंद्रीय चिकित्सालय धनबाद से विवेकानंद हॉस्पिटल, दुर्गापुर रेफरल किया गया जहाँ इलाज के दौरान दिनांक 4 जुलाई को उनकी मृत्यु हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!