23/11/2025

Dhanbad Times

लोयाबाद में गंगा – जमुनी तहज़ीब की अनूठी मिसाल

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
84 Views

धनबाद: लोयाबाद में मुस्लिम कमिटी की ओर से पारंपरिक पगड़ी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के सौ से अधिक लोग शामिल हुए। कमिटी के सदस्यों ने बारी-बारी से सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और मुहर्रम की शुभकामनाएं दीं। समारोह का नेतृत्व मुस्लिम कमिटी के महामंत्री असलम मंसूरी ने किया। उन्होंने बताया कि यह आयोजन बीते दस वर्षों से लगातार मुहर्रम की दसवीं के दिन किया जा रहा है, जिसमें क्षेत्र के सभी समुदायों को आमंत्रित कर भाईचारे और सामाजिक एकता का संदेश दिया जाता है। पगड़ी बांधने की यह रस्म अब लोयाबाद क्षेत्र की एक सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। स्थानीय लोग इसे गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल मानते हैं, जो क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रही है। आयोजन के दौरान आपसी मेलजोल, सम्मान और सौहार्द का जो दृश्य देखने को मिला, उसने यह स्पष्ट कर दिया कि लोयाबाद की धरती पर विविधता में एकता की परंपरा आज भी जीवित है। थाना प्रभारी पिकू प्रसाद, चेम्बर अध्यक्ष राजकुमार महतो, पूजा कमेटी के जयप्रकाश पांडेय, विजेन्द्र पासवान, रवि चौबे, सोहन महतो, मनोज मुखिया, सिपाही चौहान, सुनील पांडेय, निसार मंसूरी, अनवर मुखिया, आजाद अंसारी, कलीम अंसारी, प्रदीप गुप्ता, गुलाम जिलानी, जमाल अंसारी, राजेन्द्र पासवान, एस एस प्रसाद आदि थे। यह आयोजन न केवल धार्मिक समर्पण का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक समरसता और सांप्रदायिक एकता का भी प्रेरणास्रोत बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!