21/08/2025

Dhanbad Times

बाघमारा: कोयले की अवैध खदान में रात 12 बजे तक खोजती रही एनडीआरएफ टीम, गिरीडीह के लापता मजदूरों का नहीं चला पता, डीजीएमस के डिप्टी डाइरेक्टर, बीसीसीएल के दो जी.एम, सीओ की मौजूदगी में मशीन से चला जांच. अब गुरुवार को होगी जांच

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
52 Views

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक सरयू राय, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य कामेश्वर महथा उर्फ डब्लू महथा, पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। 

धनबाद: बाघमारा में बीसीसीएल की ब्लॉक दो परियोजना परिक्षेत्र जमुनिया शिव मन्दिर के समीप बंद सी पैच में कोयले की अवैध उत्खनन के दौरान मंगलवार की रात हादसे में 5 मजदूरों की जिंदगी मलवा में दब जाने की फैली खबर को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग जोर पकड़ रहा है, ताकि गिरीडीह जिले के लापता पांच मजदूरों का पता चल सके। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक सरयू राय, बियाडा पूर्व अध्यक्ष के बाद झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य कामेश्वर महथा उर्फ डब्लू महथा ने निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग किया। उन्होंने सीबीआई या ईडी जैसी संस्था की जांच से हादसे का खुलासा होने की उम्मीद जताई है। कहा कि एनडीआरएफ की जांच दल दूसरे दिन बुधवार देर रात तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। रात करीब 12 बजे सभी वापस लौट गये। यह बताया गया कि गुरुवार को पुनः जांच होगी। डीजीएम एस के डिप्टी डाईरेक्टर मिथिलेश कुमार व एक अन्य अधिकारी के अलावा ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम जी सी साहा सहित पूरी प्रबन्धकीय टीम, सीओ बाल किशोर महतो, इंस्पेक्टर असित कुमार सिंह सहित पुलिस बल और सीआईएसएफ टीम की मौजूदगी में खनन स्थल की जांच देर शाम शुरू हुई थी। बता दें कि घटना सोमवार रात की है। दूसरे दिन मंगलवार को विधायक सरयू राय एवं सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने अवैध उत्खनन वाली जगह का मुआयना किया था। मीडिया से बातचित के दौरान विधायक सरयू राय ने पूरे मामले को लेकर भारत सरकार से सीबीआई और ईडी द्वारा जांच की मांग की है। साथ ही राज्य सरकार से घटना की एसीबी से जांच कराने की मांग किया। विधायक ने कहा कि इस हादसे के लिए बीसीसीएल और सीआईएसएफ के अलावा प्रशासन जिम्मेदार है। सरयू राय ने इस मामले में ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को वे विधानसभा सत्र में उठाएंगे। जांच व कारवाई की मांग को लेकर सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी मंगलवार को बाघमारा थाना में धरना पर बैठे थे। एनडीआरएफ की टीम आने के बाद ही थाना से वापस लौटे थे। उन्होंने गिरीडीह के पांच मजदूरों की सूची लिखित शिकायत के साथ बाघमारा थाना में शिकायत दी थी। भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने घटना की उच्च स्तरीय जांच व जिम्मेवार लोगों के खिलाफ कारवाई की मांग किया है। बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!