21/08/2025

Dhanbad Times

विश्व आईवीएफ दिवस पर श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास में विशेष चिकित्सा शिविर: बांझपन अब अभिशाप नहीं है:- आई.वी.एफ. विशेषज्ञ डॉ नेहा प्रियदर्शिनी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
46 Views

धनबाद: विश्व आई. वी. एफ. दिवस के अवसर पर शुक्रवार को श्री कृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार परिसर में बांझपन से पीड़ित दंपतियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सात्विक आई.वी.एफ. सिटी सेंटर धनबाद के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 30 मरीजों को निःशुल्क परामर्श एवं खून जांच की गयी। अपोलो डायग्नोसिस्ट के द्वारा मरीजों का हिमोग्लोबिन एवं थायराइड की जांच की गई।

बांझपन अब अभिशाप नहीं 
आई.वी.एफ. विशेषज्ञ डॉ नेहा प्रियदर्शिनी ने कहा कि जानकारी के अभाव में कई परिवार उपचार से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में उनकी टीम ने सैकड़ों परिवारों को संतान का सुख दिलाया है। यह शिविर उनके लिए आशा की किरण है। हमारी टीम आधुनिक तकनीक और संवेदनशीलता के साथ हर जोड़े की भावनाओं को समझकर उन्हें उपचार की दिशा में सही सलाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. प्रियदर्शिनी ने कहा कि बांझपन अब अभिशाप नहीं है। ।

जागरूकता ही समाधान की पहली सीढ़ी

डॉ विश्वनाथ चौधरी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि समाज में आज भी बांझपन को लेकर भ्रांतियां हैं, जबकि यह एक इलाज योग्य रोग है। जागरूकता फैलाकर ऐसे मिथकों को दूर किया जा सकता है।

सुनी गोद में भरनी है किलकारी
मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिवानी झा ने शिविर के भावनात्मक पक्ष को रेखांकित करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य उन दंपतियों को संतान का सुख दिलाना है जो लंबे समय से इस दर्द को सह रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें डॉ वी. एन. चौधरी, डॉ शिवानी झा, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा व गौतम मंडल शामिल रहे। आयोजन को सफल बनाने में श्री कृष्णा मातृ सदन कतरास, सात्विक आई.वी.एफ. एवं अपोलो डायग्नोसिस्ट धनबाद की टीम ने योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!