21/08/2025

Dhanbad Times

कतरास में स्तनपान जागरूकता सप्ताह: “स्तनपान कराएं, कुपोषण भगाएं:- डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
44 Views

धनबाद: 5 अगस्त श्रीकृष्णा मातृ सदन, रानी बाजार, कतरास में धनबाद सोसाइटी ऑफ ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी के तत्वावधान में मंगलवार को स्तनपान जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं और माताओं के बेहतर स्वास्थ्य हेतु स्तनपान के महत्व, लाभ और सही तरीकों की जानकारी देना रहा।
डॉ. शिवानी झा ने बताया कि माँ का दूध नवजात के लिए सबसे उपयुक्त और पोषण से भरपूर होता है। “यह बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और मानसिक विकास को बल देता है। माँ का दूध एक प्राकृतिक सुरक्षा कवच की तरह कार्य करता है,” उन्होंने कहा।

डॉ. नेहा प्रियदर्शिनी ने स्तनपान से जुड़ी आम भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने स्पष्ट किया:

; जन्म के बाद शुरुआती दिनों में आने वाला कोलोस्ट्रम बेहद पौष्टिक होता है।

– छह माह तक माँ का दूध शिशु के लिए पूर्ण पोषण देता है।

— सिजेरियन डिलीवरी या माँ की सामान्य बीमारी स्तनपान में बाधा नहीं है।

— परिवार के सहयोग से माँ को स्तनपान में मानसिक और भावनात्मक समर्थन मिलता है।

— पोषण विशेषज्ञ श्रीमती मनीषा मीनू ने कहा कि पालक, सरसों का साग, मेथी और ब्रोकली जैसी हरी सब्ज़ियाँ स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए अत्यंत लाभकारी हैं। “इनमें मौजूद फाइटोएस्ट्रोजन दूध की मात्रा बढ़ाने में मदद करते हैं, वहीं विटामिन बी 12 और अन्य पोषक तत्व माँ और शिशु के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कार्यक्रम का मुख्य संदेश स्तनपान सिर्फ माँ की नहीं, हम सबकी जिम्मेदारी है। यह आयोजन मातृत्व को सहयोग देने की दिशा में एक प्रेरक पहल रही।कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीकृष्णा मातृ सदन की नर्सें गीता देवी, सुनीता देवी, सुमन गोस्वामी, सोनी देवी, पायल कुमारी, मधु कुमारी, पुनीता देवी, डोली कुमारी—और अन्य स्टाफ ने सराहनीय योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!