15/01/2026

Dhanbad Times

सरस्वती शिशु मंदिर श्यामडीह: राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा में बच्चों को स्वस्थ्य जीवन पर आधारित खान-पान संबंधित दी गयी जानकारी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
154 Views

 

धनबाद:  शिशु मंदिर श्यामडीह ( कतरास) में सीबी एस ई के द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा का भव्य  समापन हुआ। जिसका शुभारंभ समासेवी डा. मधुमाला ने सरस्वती वंदन पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय के भैया बहनों ने स्वस्थ्य जीवन पर आधारित खान-पान संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए। वरिष्ठ आचार्य डा. संजय कुमार ने भैया बहनों को पोषण और कुपोषण के अंतर को समझाते हुए बताया कि हमारा खान-पान इसका प्रमुख कारण है। जंक फूड्स खाने से बच्चे मोटापा और कुपोषण का शिकार हो जाते है। हमें यदि बीमारियों से बचना है तो जंक फूड्स, सोफ्ट ड्रिंक को छोड़कर प्राकृतिक कंद- मूल, फल, सब्जियाँ, दूध, दही, पनीर इत्यादि का सेवन करना चाहिए। डा. मधुमाला ने भैया बहनों को संतुलित आहार, दूध से निर्मित मक्खन, पनीर, छाँछ, चना, हरी सब्जियां, चावल, ड्राई फ्रूट्स खाने की सलाह दी तथा आधुनिक फास्ट फूड पीज्जा, बर्गर या जंक फूड्स से बचने को कहा। प्रधानाचार्य अभिमन्यु कुमार ने मुख्य अतिथि तथा सभी अभिभावकों, भैया बहनों, एवं सभी आचार्यों, उप प्रधानाचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!