23/11/2025

Dhanbad Times

बीसीसीएल के निदेशक मनोज कुमार अग्रवाल ने बरोरा क्षेत्र की खदानों का किया औचक निरीक्षण, उत्पादन व सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
107 Views

धनबाद: बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी – योजना एवं परियोजना) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने सोमवार को बरोरा क्षेत्र की अमलगमेटेड मुराइडीह व फुलारीटांड कोलियरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्री अग्रवाल ने ‘लेफ्ट आउट पैच बी’ नामक हायर्ड एचईएमएम खदान क्षेत्र का मुआयना किया। भारी बारिश को देखते हुए उन्होंने हॉल रोड की स्थिति का विशेष मूल्यांकन किया और निर्देश दिया कि इसे निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप बनाए रखा जाए ताकि कार्य सुचारू व सुरक्षित रूप से चल सके। उन्होंने बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक पियूष किशोर, अपर महाप्रबंधक जी. के. मेहता समेत ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों से बातचीत की। कोयले की वर्तमान एक्सपोजर और उसके उत्खनन की गति पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को उत्पादन में आई कमी की भरपाई हेतु कार्य संचालन में तेजी लाने की सलाह दी।

श्री अग्रवाल ने खदान स्थल पर मौजूद ठेकेदारों व उनकी टीम से भी संवाद किया और खुदाई व कोयला परिवहन क्षमता को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आपसी सहमति से तय कार्य कार्यक्रम को समयबद्ध रूप से पूरा करना अनिवार्य है।
यह औचक निरीक्षण बीसीसीएल प्रबंधन की निगरानी व्यवस्था और सभी क्षेत्रों में सुरक्षित, दक्ष एवं लक्ष्य आधारित उत्पादन सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!