21/08/2025

Dhanbad Times

बाँसजोड़ा स्टेशन के पास टूटी मालगाड़ी की कपलिंग, गेटमैन की सुझबूझ से टला बड़ा हादसा। जानिए पूरी घटना

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
41 Views

धनबाद, 30 जुलाई: धनबाद- कतरास – चंद्रपुरा (डी सी) रेलवे लाइन पर बुधवार शाम करीब 4 बजे बाँसजोड़ा रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। कतरास से मैथन पावर प्लांट जा रही कोयला लदी मालगाड़ी अचानक स्टेशन के समीप पोल संख्या DK 7/31 के पास दो भागों में बंट गई। घटना के वक्त फाटक बंद कर रेलकर्मी हरी झंडी दिखा रहे थे, तभी जोरदार आवाज सुनाई दी। फाटक के पास खड़े राहगीरों और स्टेशन में बैठे यात्रियों में अचानक अफरातफरी मच गई। मौके पर तैनात गेटमैन ने देखा कि मालगाड़ी के डिब्बे दो हिस्सों में बंट गए हैं। उसने तत्काल स्टेशन मास्टर को सूचना दी। लोगों के अनुसार, मालगाड़ी का अगला भाग करीब 100 मीटर दूर जाकर स्वतः रुक गया। आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को गड़बड़ी का अंदेशा पहले ही हो गया था, जिससे ब्रेक लगाए गए। गेटमैन ने तत्परता दिखाते हुए स्वयं कपलिंग (डिब्बों को जोड़ने वाला हिस्सा) को दोबारा जोड़ा। लगभग 40 मिनट की मशक्कत के बाद मालगाड़ी को बाँसजोड़ा स्टेशन से रवाना किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि मालगाड़ी का पिछला भाग खुद से न रुकता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेल प्रशासन से इस तरह की तकनीकी खामियों की जल्द पहचान कर सतर्कता बढ़ाने की मांग की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!