21/08/2025

Dhanbad Times

अस्पताल में मौत के बाद परिजन कोल कर्मी के शव को लेकर बीओसीपी माइंस पहुंचे, प्रोविजनल नियोजन पर सहमति के बाद लौटे

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
74 Views

धनबाद, (बाघमारा)  बीसीसीएल के
ब्लॉक-II क्षेत्र अंतर्गत एकीकृत बीओसीपी माइंस के कर्मी ई.पी. फिटर मनोज कुमार रजक की इलाज के दौरान मृत्यु
हो गयी। 29 जून को द्वितीय पाली में कार्यरत थे। अगले दिन विश्राम पर रहते हुए उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना माटीगढ़ डिस्पेन्सरी को दी गई। गंभीर अवस्था में उन्हें धनबाद ले जाया गया, बाद में बेहतर इलाज हेतु उन्हें कोलकाता के हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहाँ उपचार के दौरान दिनांक 3 की रात बजे उनका निधन हो गया। 4 अगस्त को दिवंगत कर्मी के पार्थिव शरीर को लेकर परिजन बीओसीपी माइन के 14 नंबर हाजिरी घर पहुंचे। श्रमिक संगठनों के नेता भी पहुंचे। आश्रित को नियोजन शीघ्र देने की मांग करने लगे। विरोध स्वरूप कोयला उत्पादन और सम्प्रेषण कार्य बंद कर दिया। परिजन दिवंगत कर्मी की आश्रित पत्नी के रूप में किरण देवी को नियोजन और अन्य देय राशियों की मांग को लेकर तत्काल निर्णय की मांग की।
कई आग्रह के बावजूद श्रमिक संगठनों के नेता और परिजन तत्काल नियोजन की मांग पर अड़े रहे। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्रीय और मुख्यालय स्तर के अधिकारियों को सूचना दी गई और विस्तृत चर्चा के बाद यह सहमति बनी कि किरण देवी को तत्काल औपबंधिक नियोजन दिया जाएगा, साथ ही अन्य देय राशियों जैसे बेनेवोलेंट फंड का भुगतान कंपनी के नियमानुसार तुरन्त किया जाएगा। प्रबंधन द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्थायी नियोजन हेतु विहित आवेदन और आवश्यक दस्तावेजों की प्रस्तुति किरण देवी को 60 दिनों के भीतर करनी होगी, जिसके आधार पर नियमानुसार नियोजन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यूनियन प्रतिनिधियों एवं मृतक के परिजनों ने प्रबंधन के प्रस्ताव पर सहमति जताई और परियोजना के कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहयोग का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!