23/11/2025

Dhanbad Times

एकड़ा नदी में फटी धरती, भूगर्भ में समाया पानी बहाव, जल स्रोत पर खतरा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
154 Views

धनबाद: धनबाद जिले के लोयाबाद क्षेत्र में स्थित एकड़ा नदी में फिर भूधसान की घटना सामने आई है। सोमवार रात नदी की जमीन अचानक फटने से पूरा जल प्रवाह उसी दरार में समा रहा है, जिससे नदी का आगे का हिस्सा सूख गया है। इस घटना ने न केवल स्थानीय जलस्रोतों को प्रभावित किया है, बल्कि छठ पूजा जैसे सांस्कृतिक पर्व और कोयला खदानों की सुरक्षा पर भी गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। हरिजन बस्ती, एकड़ा बस्ती, कोकप्लांट और पावर हाउस समेत आसपास की बस्तियों के लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। दैनिक उपयोग से लेकर जनजीवन प्रभावित हो रहा है। छठ व्रतियों का कहना है, कि पूजा के लिए हर एकड़ा नदी पर निर्भर रहते हैं। अबकी बार पानी ही नहीं है, पूजा कहाँ करेंगे। पानी जुगाड़ के लिए सभी परेशान हैं। कोल श्रमिकों का कहना है समय रहते काबू नहीं पाया गया तो दुर्घटना हो सकती है।इससे पहले भी इसी स्थान पर नदी फटी थी, जिसे पीबी एरिया प्रबंधन ने पीसीसी ढलाई कर मरम्मत किया था। लेकिन अब वही संकट दोबारा सामने आ गया है। पुटकी के सीओ ने कहा, “ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए वैकल्पिक जल आपूर्ति की व्यवस्था की जा रही है। बीसीसीएल और संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल स्थल पर पहुंचकर स्थिति का आकलन करें और राहत सुनिश्चित करें। ग्रामीणों ने पीबी एरिया प्रबंधन और जिला प्रशासन से मांग की है कि जल संकट और संभावित आपदा से राहत दिलाने के लिए त्वरित और ठोस कदम उठाए जाएं। छठ पूजा जैसे सांस्कृतिक पर्वों के मद्देनज़र जलस्रोतों की बहाली को प्राथमिकता देने की अपील की गई है।

त्वरित टिप्पणी:-

एकड़ा नदी में जमीन का दुबारा फटना केवल भूगर्भीय घटना नहीं है, यह उस अंदेखी का प्रतीक है, जो हमारी संस्थागत निगरानी और दीर्घकालिक योजना में व्याप्त है। यह समय है जब बीसीसीएल, प्रशासन और तकनीकी संस्थाएं मिलकर एक दीर्घकालिक, वैज्ञानिक और मानवीय समाधान की दिशा में ठोस पहल करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!