15/01/2026

Dhanbad Times

कतरास में खून से सनी रिश्तों की कहानी: भाई ने भाई की ली जान, बीच बचाव करने आय पड़ोसी भी घायल

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
109 Views

धनबाद: कतरास थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर चार नंबर में बुधवार रात आठ बजे हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए दीपक भुइया उर्फ़ छपरा ने अपने ही बड़े भाई तेजू भुइया पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए पड़ोसी नरेश रवानी भी जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों को स्थानीय नर्सिंग होम ले जाया गया। चिकित्सकों ने तेजू की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे धनबाद रेफर कर दिया। लेकिन गुरुवार तड़के करीब चार बजे इलाज के दौरान तेजू ने दम तोड़ दिया। नरेश का इलाज नर्सिंग होम में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरोपी छपरा हाथ में चाकू लेकर तेजू के घर पहुंचा और दरवाज़ा खुलते ही गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने तेजू पर हमला कर दिया। नरेश, जो उस समय मुखिया अर्जुन भुइया के साथ पड़ोस में श्रवण नामक व्यक्ति की मां के अंतिम संस्कार हेतु कोयला-लकड़ी की व्यवस्था करने जा रहे थे, झगड़े को शांत कराने की कोशिश में घायल हो गए। तेजू की पत्नी आरती ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोपी छपरा पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही थानेदार असित कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। शव घर लाते ही माहौल गमगीन हो गया। परिजनों के दहाड़ मारकर रोने-बिलखने से स्थिति बेहद मार्मिक हो गई। पड़ोसियों और रिश्तेदारों की आंखें नम थीं। हर कोई यही कह रहा था कि “भाई ने भाई की जान ले ली, इससे बड़ा कलंक और क्या हो सकता है?”गुरुवार को परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। पूरे मोहल्ले में मातम पसरा रहा। लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं कि आखिर किन हालातों ने एक भाई को इतना निर्दयी बना दिया कि उसने अपने ही खून का रिश्ता खत्म कर दिया। थानेदार असीत कुमार सिंह ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!