21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद पुलिस ने गुरुनानक कालेज में छात्रों को साईबर अपराध से बचाव की दी जानकारी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
42 Views

 

अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करें

धनबाद: साईबर अपराध से बचाव को लेकर धनबाद जिले की पुलिस ने गुरुनानक कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इससे बचाव के तरीकों एवं उपायों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। पुलिस उपाधीक्षक साइबर संजीव कुमार एवं साइबर थाना प्रभारी अक्षय राम ने साइबर अपराध से बचाव के बारे में छात्रों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी।  बताया कि अपनी बैंक खाता/ यूपीआई से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी अन्य कों प्रदान ना करें, इंटरनेट मीडिया में अनजान व्यक्तियों का मित्रता अनुरोध स्वीकार ना करने, ओटीपी साझा न करने सहित हनी ट्रैप, साइबर बुलिंग से निपटने के तरीके के बारे में बताया। कहा कि किसी भी तरह से साइबर अपराध के शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं cybercrime.gov.in पोर्टल पर मामले की शिकायत दर्ज की जा सकती है। साइबर हेल्पलाइन नंबर व पोर्टल के उपयोग की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छात्रों को उनके रोजमर्रा के डिजिटल काम काज में सुरक्षित रहने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। विशेष रूप से यह बताया गया कि कैसे अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से ठगी जैसी घटनाओ के शिकार हो सकते है, लिहाजा उससे कैसे बचें। इस बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावे इंटरनेट मीडिया पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित व गोपनीय रखने को कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!