21/08/2025

Dhanbad Times

किसी भी इमरजेंसी पर डायल करें 112, तत्काल मिलेगी सेवा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
40 Views

 

धनबाद डेस्क: डायल 112 नंबर के माध्यम से अनेक सेवाएं प्राप्त की जा रही है। इस नंबर में ही अब आपातकाल से जुड़ी अनेक सेवाएं समाहित हैं। इसके माध्यम से पुलिस सहायता के अलावा, मेडिकल इमरजेंसी, सड़क हादसा, आग, दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा के साथ आवश्यकता पडऩे पर चलती ट्रेन में भी सहायता प्राप्त की जा सकती है। गुरुवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में पुलिस की पाठशाला के तहत आयोजित सेमिनार छात्राओं को सम्बोधित करते हुवे वरीय पुलिस उपाधीक्षक (सीसीआर) सुमित कुमार ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने कहा कि डायल 112 के माध्यम से पुलिस सहायता के अतिरिक्त आग लगने पर अग्निशमन वाहन, दुर्घटना होने पर एंबुलेंस और प्राकृतिक आपदा के समय एसडीआरएफ की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। इसके अलावा सुरक्षा के मामले मे चलती ट्रेन में भी आपात सहायता के लिए 112 पर फोन कर मदद ली जा सकती है। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 112 को और भी कारगर बनाया गया है। धनबाद के अलग अलग चौक चौराहों, ऑटो समेत अन्य सवारी गाड़ियों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर क्युआर स्टिकर लगाए जा रहे हैँ। जिसे स्कैन कर 112 की मदद हासिल की जा सकती है। एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन के निर्देश पर पुलिस की टीम डायल 112 को अधिक उपयोगी बनाने की दिशा में कार्यरत है। आपातकालीन स्थिति में किसी भी तरह की मदद तत्काल किसी भी क्षेत्र में पहुंचाई जाये। यह सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की विशेष टीम चौबीस घंटे कंट्रोल रूम में कार्यरत है। इसके उपयोग के प्रचार प्रसार के लिए पुलिस की पाठशाला के तहत विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!