21/08/2025

Dhanbad Times

सैनिक को जेल भेजे जाने के मामले में डीजीपी ने कोल्हान डीआईजी को दिए जांच के आदेश

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
50 Views

रांची प्रतिनिधि : जमशेदपुर जिले के जुगसलाई थाने में सैनिक सूरज राय और उनके चचेरे भाई विजय राय के साथ हुई अभद्रता, जेल भेजे जाने के मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने
बुधवार को उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। कोल्हान डीआईजी मनोज रतन चौथे को यह आदेश दिया है कि वह मामले की जांच पर्यवेक्षण करें। दोषियों के विरुद्ध सख्त कारवाई का निर्देश दिया है। डीजीपी ने सैनिक को जेल भेजने की घटना पर कहा है कि देश का सैनिक जेल जाए, यह दुख का विषय है। यह नहीं होना चाहिए। अगर कोई फौजी कानून तोड़ता है तो पुलिस को चाहिए कि नजदीक के आर्मी यूनिट को इसकी सूचना दें और फौजी को आर्मी यूनिट को सौंप दें। ताकि सेना के अधिकारी अपने बने नियमों के अनुसार उस पर कार्रवाई कर सके। बताते हैं कि सूरज राय कश्मीर के अखनूर में सेना के हवलदार के पद पर तैनात हैं। विजय राय उनके चचेरे भाई हैं। सूरज राय के परिजनों का आरोप है कि जुगसलाई थाने की गाड़ी चलाने वाले छोटू नाम के युवक से विजय राय का विवाद हुआ था। पुलिस ने 14 मार्च को विजय राय को जुगसलाई थाना बुलाया था। मामले की जानकारी लेने के लिए सूरज राय भी उनके साथ चले गए। सूरज राय को देखते ही पुलिसकर्मी आग बबूला हो गए। सूरज राय और विजय राय के साथ थाने में अभद्रता की गई। परिजनों का आरोप है कि सूरज राय के साथ मारपीट भी की गई। बाद में दोनों को जेल भेज दिया गया था। फिलहाल सूरज राय जमानत पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!