15/01/2026

Dhanbad Times

दीपक वर्मा ने सीआईएसएफ पूर्वी क्षेत्र, रांची के महानिरीक्षक का पदभार संभाला

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
173 Views

32 वर्षों की सेवा और सुरक्षा के अनुभव के साथ नई जिम्मेदारी

रांची से विशेष प्रतिनिधि: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के वरिष्ठ अधिकारी दीपक वर्मा ने आज पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय, रांची के महानिरीक्षक (आईजी) के रूप में पदभार ग्रहण किया। 1993 बैच के अधिकारी श्री वर्मा ने अपने तीन दशक से अधिक लंबे करियर में देश के कई संवेदनशील और रणनीतिक क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान संभाली है। महानिरीक्षक नियुक्त होने से पूर्व, श्री वर्मा ने पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत के 20 हवाई अड्डों की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी उप महानिरीक्षक के रूप में की। उनके नेतृत्व में गुवाहाटी हवाई अड्डे पर विमानन सुरक्षा प्रशिक्षण संस्थान (ASTI) की स्थापना हुई, पटना हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का सफलतापूर्वक प्रभार लिया गया, और मिजोरम के लेंगपुई हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ की तैनाती सुनिश्चित की गई। श्री वर्मा की शैक्षणिक पृष्ठभूमि भी उल्लेखनीय रही है। उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली से एमए और एमफिल की उपाधियाँ प्राप्त कीं, तथा रांची विश्वविद्यालय के सेंट कोलंबस कॉलेज से भूगोल में स्वर्ण पदक के साथ प्रथम श्रेणी में स्नातक किया। वे यूजीसी-जेआरएफ/नेट परीक्षा भी उत्तीर्ण कर चुके हैं।अपने 32 वर्षों के विशिष्ट सेवा काल में उन्होंने बंदरगाह, तेल, करेंसी नोट प्रेस, बिजली, इस्पात, प्रशिक्षण अकादमी और हवाई अड्ड%A

error: Content is protected !!