23/11/2025

Dhanbad Times

तेतुलमारी में जनता साइकिल दुकान जलकर राख, छह गैस सिलेंडर ब्लास्ट, दुकान मालिक की हालत नाजुक

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
135 Views

धनबाद: सिजुआ-राजगंज मार्ग में तेतुलमारी में पाण्डेयडीह बाजार स्थित खेदन सोनार की जनता साइकिल दुकान में रविवार शाम भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर दुकान मालिक खेदन सोनार गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए धनबाद अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर एक-एक कर फटने लगे। कुल छह सिलेंडर ब्लास्ट हुए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दुकान में कार्यरत कर्मचारी भागकर जान बचाने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि दुकान में साइकिल और मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स के साथ-साथ गैस रिफिलिंग का कार्य भी होता था और गैस रीफीलिंग के दौरान ही घटना घटी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखे अधिकांश सामान और बाहर खड़ी एक बाइक जलकर राख हो चुकी थी, जबकि दूसरी बाइक को भी क्षति पहुंची है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकान में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कार्य होता था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पाण्डेयडीह बाजार में दहशत का माहौल है। नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार क्षेत्र में अवैध गैस रिफिलिंग पर तत्काल रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!