23/11/2025

Dhanbad Times

विधायक शत्रुघ्न महतो की पहल से बाघमारा बाजार व पड़ोस मोहल्ले के लोगों को मिली जल संकट से राहत

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
255 Views

बाघमारा: जल संकट से जूझ रहे बाघमारा बाजार, बंगाली पाड़ा, स्टेशन रोड और रथटांड के निवासियों को शनिवार को बड़ी राहत मिली। पेयजल आपूर्ति समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जब स्थानीय विधायक माननीय शत्रुघ्न महतो के आवास पर पहुंचकर जनता की पीड़ा साझा की, तो विधायक ने संवेदनशीलता दिखाते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर 10 एचपी का नया समरसेबल पंप निजी मद से उपलब्ध करवा दिया। पंप का उद्घाटन विधायक शत्रुघ्न महतो ने नारियल फोड़कर अपने कर कमलों से किया। जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा आपकी समस्या मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है। जो कार्य पूर्ववर्ती कार्यकाल में अधूरे रह गए, उन्हें पूरा करना मेरा संकल्प है। आपकी उम्मीद से दुगना कार्य करूंगा।  कार्यकर्ता ने जो वादा किया है, वह हर हाल में निभाया जाएगा। उन्होंने चुनावी माहौल में जनता को गुमराह करने वाले तत्वों पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, वह मेरा विरोधी नहीं, आपके गांव और विकास का विरोधी है। बिजली संकट पर महिलाओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर विधायक ने आश्वासन दिया कि यह चुनावी नहीं, विकास का मामला है। इस अवसर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजू शर्मा, पूर्व अध्यक्ष बच्चू राय, दिनेश हेलीवाल, सत्यनारायण पांडेय, सुजीत कुमार राय, अरुण कुमार, नवीन कुमार राय, बंटी हरि, बी शर्मा, नीरज साव, अशोक साव, अमित कुमार राय, चितरंजन दे, विपिन ठक्कर, विनोद साव, परिमल पाल, देवश्री सेन, सुमित सहित सैकड़ों स्थानीय निवासी एवं महिलाएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!