23/11/2025

Dhanbad Times

लोयाबाद के कई इलाके में चार दिन से अंधेरा, ग्रामीणों का गुस्सा उफान पर

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
139 Views

धनबाद: नवमी और दशमी तिथि को लगातार बारिश और 96 घंटे से जारी अंधकार ने लोयाबाद क्षेत्र में पूजा कीg रौनक पर असर पड़ा। ठेकेदार द्वारा नई पोल, तार और केबुल बिछाने के बाद से लोयाबाद में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। चार दिनों से इनवर्टर फेल, मोबाइल डिस्चार्ज और संचार व्यवस्था ठप है। गुरुवार को बारिश के बीच बासदेवपुर और एकड़ा के ग्रामीणों ने कोलियरी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर ताला जड़ दिया। चेतावनी दी गई कि जब तक बिजली-पानी बहाल नहीं होगा, कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बंद रहेगा। शुक्रवार को एकड़ा और बासदेवपुर के ग्रामीणों ने फिर हंगामा किया। अधिकारियों को घेरकर माइंस में काम बंद कराया गया। केंदुआ थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।: बांसजोड़ा सबस्टेशन पर धरना : जेबीएनएल की सप्लाई ठप रहने के बाद मदनाडीह के ग्रामीणों ने बांसजोड़ा सबस्टेशन पर हंगामा किया। डीवीसी फॉल्ट का हवाला मिलने पर लोग पुटकी डीवीसी पहुंच गए और तीन घंटे तक धरना दिया। डीवीसी चेयरमैन के हस्तक्षेप के बाद आश्वासन मिला कि सप्लाई बहाल की जाएगी। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी कभी जम्फर उड़ने तो कभी कनेक्टर खराब होने की बात कहकर पल्ला झाड़ते रहे। चार दिन से स्थिति स्पष्ट नहीं की गई। बिजली संकट से स्थानीय दुकानदारों की कमाई पर असर पड़ा। रोशनी और सजावट के अभाव में ग्राहक नहीं पहुंचे। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डीवीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!