21/08/2025

Dhanbad Times

हर बूथ में नियुक्त करें एजेंट, शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें प्रेरित : उपायुक्त

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
54 Views

 

धनबाद:  उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हर मतदान केंद्र में बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने, मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन की अच्छे से जांच करने और यदि किसी मतदाता का नाम छूट गया हो तो उसे प्रशासन के संज्ञान में लाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि स्पेशल समरी रिवीजन (एस.एस.आर.) के तहत 18 वर्ष के होने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में जुड़ जाए। वहीं मतदाता सूची से नाम हटाने में सतर्क रहें। युवा मतदाताओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने तथा शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। प्रपत्र 6, 7, 8 की जानकारी रखें। सभी बीएलओ के पास पर्याप्त मात्रा में विभिन्न प्रपत्र उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बूथ बदलने, बिल्डिंग की स्थिति, मतदान केंद्र में कम वोटिंग प्रतिशत, नए वोटर कार्ड का डिस्ट्रीब्यूशन, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर इत्यादि से संबंधित कोई भी शंका, शिकायत या सुझाव लिखित रूप में प्रशासन को दें। प्रशासन द्वारा उसका समाधान कर लिया जाएगा। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने सुझाव दिए। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा, डीएसओ प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुकेश कुमार सिंह, भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र त्रिवेदी, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अरविंद कुमार सैनी, आजसू के रतीलाल महतो, आम आदमी पार्टी के नीतीश कुमार गुप्ता व राजेश कुमार, बहुजन समाज पार्टी के अभय कुमार, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदीप पाल, सीपीएम के हरे कृष्णा निषाद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!