23/11/2025

Dhanbad Times

रातू रोड फ्लाईओवर का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए: बांग्ला समाज

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
100 Views

रांची: अस्तित्व अखिल भारतीय बांग्ला भाषी समन्वय परिषद ने रांची के सांसद एवं भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को एक ज्ञापन सौंपा। परिषद ने बांग्ला समाज की संवेदनाओं से अवगत कराते हुए दो प्रमुख मांगें रखीं। परिषद के अध्यक्ष अभिजित दत्ता गुप्ता ने कहा कि झारखंड के सामाजिक, शैक्षणिक, प्रशासनिक, चिकित्सा एवं औद्योगिक विकास में बांग्ला भाषी समाज का ऐतिहासिक योगदान रहा है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी न केवल बंगाली समाज की शान थे, बल्कि भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले महान राष्ट्रभक्त भी थे। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि हाल ही में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम बदलकर वीर बुधु भगत जी के नाम पर कर दिया गया। परिषद ने स्पष्ट किया कि वीर बुधु भगत जी का भी बांग्ला समाज अत्यंत सम्मान करता है, लेकिन किसी एक महान व्यक्तित्व के नाम को हटाकर दूसरे का नाम रख देना, न तो मर्यादित है और न ही यह किसी को सच्चा सम्मान देने का तरीका हो सकता है। परिषद के अध्यक्ष अभिजीत दत्ता गुप्ता ने अपनी बातों को रखते हुए यह भी कहा कि अगर सरकार वाकई वीर शहीद बुधु भगत जी को श्रद्धांजलि और सम्मान देना चाहती, तो उनके नाम पर कोई नया विश्वविद्यालय, अस्पताल या अन्य महत्वपूर्ण संस्थान स्थापित करती। जिससे समाज के हर वर्ग और व्यक्ति विशेष को नए अवसर और लाभ मिलता, ऐसा न करना केवल तात्कालिक राजनीतिक लाभ के लिए की गई एक हल्की और विभाजनकारी पहल प्रतीत होती है , जो समाज के एक वर्ग की भावनाओं को आहत करती है। इसी परिपेक्ष्य में रांची के रातू रोड फ्लाईओवर का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा जाए, ताकि उनके योगदान को उचित सम्मान मिल सके और बांग्ला समाज को भी सम्मान और गौरव की अनुभूति हो। सांसद संजय सेठ ने धैर्य और संवेदनशीलता के साथ समाज की भावनाओं को सुना। इस अवसर पर परिषद के केंद्रीय महासचिव अभिजीत भट्टाचार्य, श्रीता डे, सुदीप्तो भट्टाचार्य, नीता भट्टाचार्य, सम्राट डे, पापलू, अभिजीत विश्वास, बुद्धदेव विश्वास, प्रणब मोहंती, कौशिक भट्टाचार्य, जयंती चौधरी,असीम चौधरी, और अपराजिता चौधरी ने अपनी बातों को प्रभावी रूप से रखते हुए इस अभियान में विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!