21/08/2025

Dhanbad Times

बलियापुर के आसनबानी प्रकरण पर जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह की सख़्त पहल, उपायुक्त से मिलकर पीड़ित रैयतों को दिलाया भरोसा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
64 Views

अन्याय के खिलाफ एक-एक रैयत के साथ खड़ी हूं” — शारदा सिंह

धनबाद: बलियापुर प्रखंड के आसनबानी गांव में हाल ही में घटी घटना को लेकर धनबाद जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह ने प्रशासनिक व्यवस्था को झकझोरते हुए आज उपायुक्त से  मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित रैयतों की आवाज को प्रशासन के सामने मजबूती से रखा और कहा कि “रैयतों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन दोषियों पर सख्त कार्रवाई करे, यही जनता की अपेक्षा है। शारदा सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पीड़ित रैयत उपायुक्त कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपने साथ हो रहे मानसिक, सामाजिक और प्रशासनिक उत्पीड़न की व्यथा बताई।शारदा सिंह ने साफ कहा कि प्रशासनिक चूक या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मामले की निष्पक्ष और तेज जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।उन्होंने कहा कि यह केवल कुछ रैयतों की नहीं, बल्कि पूरे समाज की लड़ाई है। “मैं एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि इन रैयतों की बहन, बेटी और आवाज बनकर यहां आई हूं,” ऐसा कहकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जवाबदेह और सजग रहने का संदेश दिया।प्रतिनिधिमंडल में जिला परिषद सदस्य श्रीमती स्वेता कुमारी, बलियापुर प्रमुख पिंकी देवी, दिलीप कुमार महतो, संजय कुमार महतो, किशोर महतो, अनूप महतो, कविता देवी, लक्ष्मी देवी, नीलू देवी, निर्मल देवी, अनिल कुमार सोरेन, रवि सोरेन, एवं रविंदर सोरेन समेत अनेक ग्रामीण शामिल थे।ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें निरंतर डराया-धमकाया जा रहा है और सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। रैयतों ने उपायुक्त से सुरक्षा की मांग के साथ-साथ दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की भी अपील की। शारदा सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन समय पर कार्रवाई नहीं करता है, तो वे जिला परिषद के मंच से लेकर सड़क तक, हर स्तर पर रैयतों के हक की लड़ाई लड़ेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!