21/08/2025

Dhanbad Times

ग्रामीणों की सजगता से बाघमारा में जलापूर्ति पाइप चोरी की कोशिश नाकाम: दो ट्रक, एक हाइड्रा जब्त, चार हिरासत में

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
29 Views

बाघमारा, धनबाद — बाघमारा थाना से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर जलापूर्ति योजना के तहत बिछाने के लिए रखे गए पाइपों की चोरी की कोशिश स्थानीय लोगों की सक्रियता से नाकाम हो गई। ग्रामीण की सूचना पर ठेका कंपनी श्री राम ई.पी.सी. के प्रतिनिधि एवं बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने वहां से दो ट्रक और एक हाइड्रा को मौके से जब्त किया और वहां से चार लोगों को हिरासत में लिया, जिनसे पूछताछ की गयी। कंपनी प्रतिनिधि ने थाना में लिखित शिकायत देने के बाद मीडिया को  बताया कि लूतिपहाड़ी में 656 पाईप रखे गए थे। स्थानीय लोगों से मिली  सूचना के आधार पर पता चला कि हाईड्रा के माध्यम से दो ट्रकों में पाइपों को अवैध रूप से लोड किया जा रहा है। मौके पर पहुंचकर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि ट्रक और हाइड्रा चालकों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें कृष्णा – अभय नामक व्यक्तियों द्वारा लोड करने के लिए भेजा था। उन्होंने उस ब्यक्ति का मोबाइल नंबर भी पुलिस को बताया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बाघमारा क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सामग्रियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। जलापूर्ति जैसी मूलभूत सुविधा को बाधित करने की कोशिशें न सिर्फ आपराधिक हैं, बल्कि आम जनता के हितों के खिलाफ भी हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!