23/11/2025

Dhanbad Times

जलजमाव से जूझती खदानों में निदेशक तकनीकी का औचक निरीक्षण: त्वरित कार्रवाई पर जोर

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
112 Views

धनबाद: 17 अगस्त: भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के निदेशक तकनीकी (परियोजना एवं योजना) श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने रविवार को कतरास क्षेत्र की खदानों का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण की शुरुआत ए.के.डब्ल्यू.एम.सी. और ए.एस.जी.के.के.सी. खदानों के विभिन्न पैचों की संचालन स्थिति की समीक्षा से हुई। भारी वर्षा के कारण जल प्रवाह और पंपिंग क्षमता का आकलन करते हुए श्री अग्रवाल ने पंपों के चौबीसों घंटे संचालन और सतत निगरानी का निर्देश दिया। उन्होंने कटापहाड़ी फेज-2 हायर्ड पैच के प्रस्तावित विचलन को शीघ्र स्वीकृत कराने की सलाह दी, जिससे उत्पादन में तेजी लाई जा सके। चैतुडीह पैच-बी में 3000 जीपीएम क्षमता वाले हाई टेंशन पंप की स्थापना की प्रगति का जायजा लेते हुए उन्होंने बुधवार तक पंप लगाने और दो अतिरिक्त पंपों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। साथ ही, ठेकेदारों और अधिकारियों को हरसंभव प्रयास कर शीघ्र उत्पादन शुरू करने के निर्देश दिए। विभिन्न पैचों में जलजमाव की गंभीर स्थिति को देखते हुए निदेशक ने पारंपरिक सोच से हटकर अलग उपाय अपनाने की सलाह दी। जिससे जल निकासी कार्य तेजी से हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि समयबद्ध कार्रवाई ही कतरास क्षेत्र को लक्षित उत्पादन तक पहुँचाने और मौजूदा चुनौतियों से उबरने में सहायक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!