21/08/2025

Dhanbad Times

जोगता में दूसरे दिन भी भू-धसान: जमीन और घरों की दीवारों में दरार, दहशतजदा ग्रामीणों ने मुख्य सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शित किया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
37 Views

धनबाद 19 अगस्त: जोगता थाना क्षेत्र के श्यामबाजार सबरी बस्ती (सात नंबर) में सोमवार सुबह करीब 3 बजे एक घर अचानक जमीन में धँस गया, जमीन और दो घरों की दीवारों में दरार पड़ गयी। मंगलवार को हालात और भयावह हो गया। कई घरों में कंपन के साथ नई दरारें पड़ने लगीं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने शहीद सकलदेव चौक पर  मुख्य सड़क जाम कर बीसीसीएल, स्थानीय प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। सूचना पाकर कोल अधिकारी व स्थानीय पुलिस पहुंची। आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। प्रभावित परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थान पर पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह आश्वासन पहले भी कई बार दिया गया है, लेकिन अब तक नतीजा सामने नही आया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बीसीसीएल की भूमिगत खदानों में सुरक्षा के लिए छोड़े गए पिलरों को काट लिए जाने से जमीन कमजोर हो गई है और भू-धसान जैसी घटनाएँ सामने आ रही हैं।उनका कहना था कि इससे पहले भी भूधसान और जमीन तथा घरों की दीवारों में दरार पड़ने की घटनाएं हो चुकी है। इस बीच मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधक दशरथ सिंह, धौड़ा सुपरवाइजर नीरज गुप्ता जाम स्थल पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में अधिकारियों ने आंदोलकारियों के प्रतिनिधि के साथ वार्ता किया, जिसपर अधिकारियों ने कहा कि पुनर्वास के लिए दूसरे जगह जमीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। कुछ देर के बाद आंदोलनकारियों ने जाम खत्म कर दिया। मालूम हो कि सोमवार अहले सुबह श्यमबाजार में जोरदार आवाज के साथ भू धंसान हुई। घटना में एक घर जमींदोज जबकि दो घर क्षतिग्रस्त हो गया था। ग्रामीण पथ पर भी दरारें पड़ी थी। मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन की ओर से दूसरे दिन भी बचाव कार्य चलाया गया। भू धंसान व दरार पड़ने की जगहों को भराई हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!