23/11/2025

Dhanbad Times

अपडेट: न्यू मधुबन कोल वाशरी हादसा: जवाबदेही की नींव पर खड़ा हो विकास

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
139 Views

निर्माण एजेंसी को नोटिस दिया गया है- निदेशक

धनबाद: बीसीसीएल के ब्लॉक दो क्षेत्र स्थित न्यू मधुबन कोल वाशरी में शुक्रवार की रात करीब 70 फीट उंची साइलो व कनवेयर बेल्ट के एक भाग का स्ट्रैकचर धराशायी हो गया। उससे जुड़ा दूसरा साइलो क्षति ग्रस्त हो गया। कम्पनी को कितना नुकसान पहुंचा, इसका आकलन अभी नही हो पाया है, लेकिन बंद रहने से भी आर्थिक क्षति पहुंचेगी। करीब 400 करोड़ रूपये की लागत से इस वाशरी का निर्माण एक अनुबंध के तहत एचईसी ने कराया था। 24 मार्च 2022 को पूर्व कोयला राज्य मंत्री ने इसका आन लाइन उद्घाटन किया था। आधुनिक तकनीक से लैस इस वाशरी का वाणिज्यिक परिचालन नवम्बर 2023 में शुरू हुआ था। लेकिन इस न्यू मधुबन कोल वाशरी में साइलो का गिरना केवल एक तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि सार्वजनिक संसाधनों के उपयोग और निर्माण गुणवत्ता पर गंभीर सवाल है। दो साल पहले शुरू हुई यह परियोजना करोड़ों की लागत के बावजूद टिक नहीं सकी। एक कर्मी के फंसने की घटना ने जहां पूरे क्षेत्र को दहला दिया, वहीं प्रबन्धकीय रेस्क्यू टीम की तत्परता उसे राहत दी। लेकिन राहत से आगे बढ़कर अब जवाबदेही तय करने का वक्त है। निर्माण में किस स्तर पर लापरवाही हुई, यह जांच का विषय है। जनप्रतिनिधियों और संस्थागत पदाधिकारियों द्वारा सीबीआई जांच की मांग इस दिशा में पहला कदम है। यह जरूरी है कि दोषियों की पहचान हो और भविष्य की परियोजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। विकास की नींव केवल बजट और तकनीक से नहीं, बल्कि ईमानदारी और जवाबदेही से मजबूत होती है। यह हादसा हमें यही याद दिलाता है।

——————-
हजारों करोड़ की लागत से वाशरी बना है। तीन साल भी नहीं चला। दोषी अधिकारी और ठीकेदार पर कारवाई होनी चाहिए। इस मामले
को लोक सभा में उठाएंगे।
ढुलू महतो, सांसद- धनबाद


रविवार को बीसीसीएल के निदेशक तकनीकी एन. राय घटना की जांच करने मधुबन वाशरी पहुंचे। उनके साथ जीएम सेफ्टी ए. राय एवं ब्लॉक दो क्षेत्र के जीएम कुमार रंजीव सहित अन्य अधिकारी थे। गहन जांच के बाद उन्होंने कहा कि निर्माण कराने वाली एजेंसी एच ई सी को नोटिस दिया गया है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!