23/11/2025

Dhanbad Times

तेतुलमारी में अवैध कोयला खनन के विरोध में झाड़ू के साथ महिलाएं उतरी सड़क पर, बताया घर जमींदोज होने का खतरा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
108 Views

धनबाद: तेतुलमारी क्षेत्र  के आवासीय कालोनी एवं बस्ती के आस- पास हो रहे अवैध कोयला उत्खनन ने स्थानीय लोगों को भयभीत कर दिया है। गुरुवार को चंदौर सोनार टोला की महिलाओं ने अपने हाथों में झाड़ू और तख्तियां लेकर पांडेडीह मोड़ पर सड़क जाम कर दिया। करीब ढाई घंटे तक चले इस आंदोलन में महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही, जो “अवैध खनन बंद करो” और “कोयला चोरों को प्रश्रय देना बंद करो” जैसे नारे लगा रही थीं। आंदोलन कारियों  का कहना था कि चंदौर में लगभग 500 घर हैं, जिनके नीचे से कोयला निकाला जा रहा है। इससे कभी भी ज़मीन धंसने जैसी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सीएपी दो नंबर, एमएपी चार नंबर, तीन पटिया धौड़ा, चंदौर पहाड़ी और सोनार बस्ती के समीप अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। जिससे उनके घरों के जमींदोज होने का खतरा बना हुआ है।

प्रशासनिक हस्तक्षेप और जनविरोध:
जाम की सूचना पर तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हें भारी जनविरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त पत्र सौंपते हुए अविलंब कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र अवैध मुहानों को बंद कराया जाएगा, जिसके बाद आंदोलन समाप्त हुआ।

चेतावनी और पृष्ठभूमि:
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर अवैध खनन बंद नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। उल्लेखनीय है कि 9 सितंबर को भी इसी थाना क्षेत्र के एमएपी चार नंबर कॉलोनी की महिलाओं ने राधे कृष्णा मंदिर के समीप प्रदर्शन किया था। उनका कहना था कि बंद खदान से हो रहे अवैध उत्खनन से उनके आवास खतरे में हैं और विरोध करने पर उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!