23/11/2025

Dhanbad Times

बारिश भी नही रोक सकी श्रद्धा की बाढ़: जीएनएम मैदान (कतरास) का पंडाल बना जिले का सांस्कृतिक नायक

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
131 Views

धनबाद: जिले के कतरास स्थित जीएनएम मैदान में इस वर्ष का दुर्गोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बना है, बल्कि सांस्कृतिक भव्यता और जनसमागम का अद्वितीय उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है। मंदिर शैली में निर्मित यह पंडाल अमेरिका स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की भव्यता को स्थानीय रूप में साकार करता है। इसकी ऊँचाई, नक्काशी और रोशनी की चकाचौंध ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है। बारिश की परवाह किए बिना, दशमी के बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, जिससे जीएनएम मैदान एक जीवंत उत्सव स्थल में तब्दील हो गया। माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ-साथ पंडाल में सांस्कृतिक प्रतीकों का समावेश श्रद्धा और सौंदर्य का संगम रचता है। मेले में लगे झूले, खेल तमाशे, और रंग-बिरंगी दुकानों ने बच्चों, युवाओं और परिवारों को आकर्षित किया। खाद्य सामग्री, परिधान, हस्तशिल्प और खिलौनों की दुकानों ने मेले को जीवंतता दी।
सांसद ढुलू महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो, विधायक रागिनी सिंह, विधायक जयराम महतो, समाजसेवी बशिष्ठ चौहान समेत अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पंडाल की शोभा देखी और इसकी सराहना की। पूजा समिति ने सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र से भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व जिले के उपायुक्त, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। पूजा समिति के सदस्यों में उत्साह चरम पर है। पंडाल की भव्यता और रोशनी की चकाचौंध ने इसे जिले का सबसे आकर्षक केंद्र बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!