23/11/2025

Dhanbad Times

बिजली संकट से त्रस्त तेतुलमारी के ग्रामीणों ने सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय पर किया प्रदर्शन

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
52 Views

धनबाद: दुर्गोत्स्व के मौके पर तेतुलमारी क्षेत्र के हजारों ग्रामीण बिजली संकट की मार झेल रहे हैं। मंगलवार से बिजली आपूर्ति बाधित है। तेतुलमारी टाउनशीप, जीरो सीम, चंदौर पहाड़ी एवं सोनारबस्ती समेत करीब आधा दर्जन गांव और मोहल्ले अंधेरे में डूबे हैं। इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने शुक्रवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे अधिकारियों की आवाजाही तक बाधित हो गई। प्रदर्शन का नेतृत्व नगरीकला दक्षिण पंचायत के मुखिया अशोक ठाकुर और पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी ने किया। उन्होंने आरोप लगाया कि बीसीसीएल प्रबंधन तेतुलमारी क्षेत्र की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज कर रहा है, जिससे करीब बीस हजार की आबादी प्रभावित हो रही है।पूजा में अंधेरे की पीड़ा:- नेतृत्व कर रहे अशोक ठाकुर सहित ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रबंधन का आश्वासन, आंदोलन का विराम प्रदर्शन के दौरान महाप्रबंधक ने आंदोलनकारियों से वार्ता की और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। इसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। आंदोलन में दिलीप मल्लाह, दिनेश रजक, परशुराम रवानी, विक्की वर्मा, बबलू रवानी, दुर्गा चौहान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे। जन-संवेदना और प्रशासनिक सवाल ग्रामीणों का कहना है कि पर्व के दौरान बिजली जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रहना उनकी श्रद्धा और गरिमा पर आघात है। उन्होंने प्रबन्धन  से त्वरित हस्तक्षेप और स्थायी समाधान की मांग की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!