23/11/2025

Dhanbad Times

मधुबन कोलियरी की कोख से उठी चेतना: जमीन, हक और अस्मिता को लेकर रैयतों की हुंकार

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
198 Views

धनबाद: मधुबन की माटी फिर गरज रही है। यह गरज केवल नारों की नहीं, बल्कि उस ऐतिहासिक चेतना की है, जो अपने हक और अधिकार के साथ – साथ अस्मिता के लिए उठ खड़ी हुई है। बता दें कोलियरी मालिक व माफियाओं के दमनकारी रवैये से उपजे भय और अन्याय के लंबे दौर के बाद, मधुबन के ग्रामीणों ने जिस साहस से कामरेड ए. के. राय के नेतृत्व में संघर्ष किया था, वह आज फिर स्मृति से निकलकर संकल्प में बदल गया है। संघर्ष की घोषणा भले रविवार को हुई हो, लेकिन उसकी तप पिछले कई सप्ताहों से महसूस की जा रही है। गांवों में बैठकें हो रही हैं, बुजुर्ग अपने अनुभव साझा कर रहे हैं, युवा इतिहास पढ़ रहे हैं और महिलाएं अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। यह तप है संघर्ष की तैयारी, चेतना की गरज और इतिहास की पुनरावृत्ति को रोकने का संकल्प। बीसीसीएल द्वारा मधुबन कोलियरी में कोयला खनन का जिम्मा एक आउटसोर्सिंग कंपनी को सौंपने की योजना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया है। उन्हें डर है कि यह निर्णय फिर से माफियाई संस्कृति को जन्म देगा, जहां स्थानीय रैयतों की ज़मीन, अधिकार और अस्मिता को कुचला जाएगा। निजीकरण से पूर्व का वह दौर, जब मजदूरों की आवाज़ दबा दी जाती थी, फिर लौटने की आशंका है।

️ “हम अपनी ज़मीन नहीं देंगे, स्वाभिमान से समझौता नहीं करेंगे”

रविवार को मधुबन बचाव संघर्ष मोर्चा के बैनर तले मधुबन कोलियरी कार्यालय परिसर में सैकड़ों ग्रामीणों ने एकजुट होकर निर्णायक आंदोलन की घोषणा की। यह उद्घोष केवल नारों तक सीमित नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक चेतावनी है। बैठक में मधुबन, मोहनपुर, सिदपोकी, सदरियाडीह, केसरगढ़ और बांसजोड़़ा के रैयतों ने भाग लिया। संचालन डेगलाल महतो ने किया और अध्यक्षता गोपाल महतो ने। आंदोलन की शुरुआत आम सभा से होगी, जिसमें ग्रामीण अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से रखेंगे। पिछले माह ग्रामीणों ने झारखंड विधानसभा की विशेष समिति के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज कराई थी, जिसमें विधायक मथुरा महतो समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल थे। बैठक में बंशी महतो, राजेश महतो, सुदामा महतो, सुजीत महतो, मुकेश महतो, स्वरूपानंद महतो, जय प्रकाश महतो, मनतोष महतो, भवानी ठाकुर, सुजीत रविदास, संजय यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों ने मोर्चा को मजबूती दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!