23/11/2025

Dhanbad Times

गोपाष्टमी महोत्सव: कतरास की गंगा गोशाला में गुरुवार से सजेगा गोसेवा का अध्यात्मिक उत्सव

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
95 Views

कतरास, 29 अक्टूबर: गोवंशीय संरक्षण और संवर्द्धन की पुनीत भावना को समर्पित गंगा गोशाला, कतरास में गुरुवार 30 अक्टूबर से ग्यारह दिवसीय गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि गोसेवा के प्रति जनचेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देगा। नये सत्र के अध्यक्ष अनीष डोकनिया ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस वर्ष महोत्सव की विशेषता अखण्ड सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ है, जो वर्णपुर बाला जी धाम के पूज्य संत संतोष भाई जी के सानिध्य में संपन्न होगा। यह पाठ पूरे जिले में अध्यात्मिक ऊर्जा और गोसेवा के प्रति चेतना का संचार करेगा। गुरुवार प्रातः कांको मठ के दंडी स्वामी सुरेशराआश्रम के करकमलों से झंडोत्तोलन एवं गोपूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा। 501 गौ भक्तों द्वारा गोपूजन एवं गुरुपूजन संपन्न किया जाएगा, जिसमें सांसद ढुलू महतो एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी यजमान के रूप में भाग लेंगे। इसके पश्चात मूर्ति घर का उद्घाटन प्रस्तावित है। स्व. शिवरत्न डोकनिया की स्मृति में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण अध्यक्ष अनीष डोकनिया करेंगे। शुक्रवार को संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ, शनिवार को भजनों की अमृतवर्षा, और 9 नवम्बर को संध्या अधिवेशन एवं रात्रि में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा।गोशाला के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य केवल गोसेवा नहीं, बल्कि गोवंश की रक्षा और जनचेतना का विस्तार है।” महासचिव महेश अग्रवाल ने बताया कि गोशाला अब आधुनिकीकरण की राह पर है—सभी व्यवस्थाएं ऑनलाइन हैं, नये भवनों का निर्माण जारी है, और गोशाला से निर्मित जैविक खाद की मांग लगातार बढ़ रही है। यह खाद अब सरकारी आपूर्ति में भी शामिल है और किसान इसे अपनाकर खेती में प्रयोग कर रहे हैं। प्रांतीय गौरक्षा प्रमुख कमलेश सिंह ने भावुक शब्दों में कहा, “गाय केवल गोशाला तक सीमित न रहे, बल्कि किसानों के खूंटे तक पहुंचे—तभी गोवंश बचेगा।” कार्यक्रम में दीपक अग्रवाल, डीएन चौधरी, उदय वर्मा, पंकज सिन्हा, राजेश स्वर्णकार, सुमित खंडेलवाल, आनंद खंडेलवाल, तापस दे, डा. मधुमाला, विष्णु चौरसिया, मुखिया मो. अल्ताफ, मुखिया निरंजन गोप सहित कई मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!