15/01/2026

Dhanbad Times

राष्ट्रीय संपत्ति कोयला की सुरक्षा हेतु भारतीय मजदूर संघ का संघर्ष, नए वर्ष का उत्सव धरनास्थल पर ही

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
114 Views

धनबाद : नए वर्ष के पहले दिन जहां आमजन पिकनिक स्थलों पर उल्लास मना रहे थे, वहीं भारतीय मजदूर संघ से जुड़े धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यकर्ताओं ने गोविंदपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय गेट पर धरनास्थल को ही उत्सव स्थल बना दिया। 74 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी आंदोलन के चौथे दिन कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे उद्योग हित, मजदूर हित और राष्ट्र हित की रक्षा के लिए संघर्षरत रहेंगे। संघ ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन केवल मजदूर समस्याओं तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्र की संपत्ति कोयले की चोरी रोकने का भी प्रयास है। संघ का मानना है कि जब उद्योग सुरक्षित रहेगा तभी मजदूरों का भविष्य भी सुरक्षित होगा। धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने आवास मरम्मत, श्रमिक कॉलोनियों की साफ-सफाई, सतह पर वर्षों से कार्यरत भूमिगत कर्मियों को सरफेस पदनाम देने, श्रमिकों के लिए कैंटीन की व्यवस्था, बिजली तारों के नीचे क्रेडल लगाने, जोगिडीह कार्यालय निर्माण और बंद पड़े चिकित्सालय को चालू करने जैसी मांगों को दोहराया। साथ ही निजी वाहनों में दो ड्राइवरों के स्थान पर एक ही ड्राइवर से काम करवाने और उसके वेतन का दुरुपयोग रोकने की मांग भी प्रमुख रही। संघ के अध्यक्ष मुरारी तांती ने कहा कि खरखरी कोलियरी कर्मचारियों के स्थानांतरण पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक में सहमति बनी थी, लेकिन प्रबंधन ने उसे लागू नहीं किया। यह मजदूर विरोधी मानसिकता का परिचायक है और इसका विरोध मुख्यालय तक किया जाएगा। धरने में शामिल प्रमुख नेताओं में तेज लाल प्रसाद, शैलेन्द्र कुमार सिंह, श्याम कुमार यादव, श्री अमृत लाल लोध, श्री पंकज कुमार ठक्कर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं सुसील कुमार सिंह, मंतोष तिवारी, फूलचंद दसौंधी, गजेन्द्र कुमार, चंद्रशेखर महतो और अन्य नेताओं ने भी आंदोलन को समर्थन दिया।नए वर्ष के दिन भी आंदोलनरत कार्यकर्ताओं ने धरनास्थल पर ही उत्सव मनाया और संकल्प लिया कि कोयले की सुरक्षा, मजदूरों के अधिकार और उद्योग की मजबूती के लिए संघर्ष जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!