15/01/2026

Dhanbad Times

नव वर्ष में कतरास और आसपास के देवालयों व पिकनिक स्थलों पर उमड़ी भीड़, श्रद्धा और उल्लास का संगम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
97 Views

कतरास: नये साल के स्वागत में कतरास और इसके पड़ोसी इलाकों के पिकनिक स्थलों पर लोगों ने जमकर मौज मस्ती की। परिवारों और मित्र समूहों ने लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया, वहीं नदियों में स्नान कर श्रद्धा भाव से देवालयों में पूजा-अर्चना की और खुशहाली व समृद्धि की मंगल कामना की। मां लिलोरी के दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं की बेशुमार भीड़ उमड़ी। छोटे-बड़े सभी ने पूजा कर माथा टेका। लिलोरी पार्क में भीड़ लगी रही और लोग पार्क की प्राकृतिक खूबसूरती का भरपूर आनंद उठाते दिखे। पुराने पार्कों और जंगलों के झुर्मुट में अलग-अलग जगहों पर लोग खाना पकाते और मिलकर आनंद मनाते नजर आए। कतरी नदी और जमुनिया नदी के तटीय स्थलों पर अलग-अलग खेमों में पिकनिक का आयोजन हुआ। ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहानों में परिवारों ने मिलकर भोजन किया और नए साल की खुशियां साझा कीं। चिटाही स्थित राम राज मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जहां भक्तों ने मंगलमय जीवन की कामनाएं कीं। माटीगढ़ डैम, दामोदर नदी के तेलमच्चो और अन्य घाटों पर भीड़ देखने लायक रही। वहीं तोपचांची झीलक पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने पूरे इलाके को उत्सवमय बना दिया। नये साल के मौके पर कतरास और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धा, उल्लास और सामूहिक आनंद का अद्भुत संगम देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!