ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बस्ती जिले कई थानों पर चौकीदारों को दिया गया कम्बल

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
371 Views

बस्ती। आज ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश एवं भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उनुमूलन परिषद के संयुक्त तत्वावधान में बस्ती जिले के कलवारी , दुबौलिया, तथा नगर थाने पर चौकीदारों में ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया गया तथा लोगों को कोरोनावायरस के संभावित खतरों से आगाह किया गया।
इस वितरण कार्यक्रम में कलवारी थाने पर ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ प्रेम त्रिपाठी स्वयं उपस्थित रहे श्री त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे देश और समाज की सुरक्षा व्यवस्था की अहम कड़ी हैं इसलिए सबसे पहले आपकी सुरक्षा के करना हमारा प्रथम कर्तव्य है कि आप को सदैव सुरक्षित और जागरूक रखा जाए।
इस अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उनुमूलन परिषद के चेयरमैन राजेश चौधरी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था की अहम कड़ी की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता है इसी कड़ी में कप्तानगंज के बाद दुबौलिया, कलवारी तथा नगर थाने पर चौकीदारों में ठंड से बचने हेतु कंबल वितरित किया जा रहा है।
इस अवसर पर भारतीय भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के पदाधिकारियों सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इन्हे भी पढ़ें –