21/08/2025

Dhanbad Times

बाघमारा में हर जगह जनता का मिल रहे समर्थन से रोहित समर्थकों का हौसला बुलंद

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
64 Views

 

पानी की समस्या और बेरोजगारी दूर करना प्राथमिकता —
कतरास: बाघमारा विधान सभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है। जन संपर्क के दौरान मिल रहे पुरजोर समर्थन से समर्थकों का हौसला बुलंद है। मंगलवार की रात लेधीडूमर के दलित टोला के लोगों ने रोहित का
भव्य स्वागत किया। आतिशबाजी के बीच जमकर जिंदाबाद के नारे लगाये। लोगों ने अपनी बुनियादी समस्याएं गिनाई। जिस पर रोहित ने कहा सेवक के रूप में आपके बीच आशीर्वाद लेने आया हुं। झारखंड राज्य बनने के बाद भी यहाँ के जनप्रतिनिधियों ने जनता
की दुख तकलीफ को दूर करने में इमानदारी से प्रयास नही किया। यही वजह है कि पानी की गंभीर समस्या से बाघमारा के लोग जूझ रहे हैं। रोजगार के लिए हजारों लोग दूसरे प्रांतों में पलाय न कर गए हैं। उन्होंने कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो पानी और बेरोजगारी की दूर करना पहली प्राथमिकता होगी। जलपुरति की अधूरी पड़ी योजनाओं को शीघ्र पूरा कराएंगे। नई योजनाएं धरातल पर उतार कर हर घर में पानी पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि जनता का सेवक
होता है। क्षेत्र में किसी कीमत पर रंगदारी नही चलने दी जायेगी। रंगदारी और शोषण के खिलाफ सख्ती से निपटा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!