21/08/2025

Dhanbad Times

कतरास में दिहाड़ी मजदूर का घर जमीन में समाया, सारा समान, तीन बकरी जमींदोज

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
64 Views
  • कतरास में दिहाड़ी मजदूर का घर जमीन में समाया, सारा समान, तीन बकरी जमींदोज, लड़का बाल बाल बच

— मोहल्ले से कुछ फासले पर है कोयला खदान—-

कतरास: शुक्रवार को करीब साढ़े बारह बजे अकाशकिनारी कोलियरी के ईस्ट कतरास बीस पट्टीया मुहल्ला में अचानक हुवे भू धसान में दिहाड़ी मजदूर बजरंगी भुइयाँ के घर का आधा भाग जमींदोज हो गया। जिसमें  तीन बकरी और घर अधिकांश समान समा गया। इस घटना के चपेट में आने से
बजरंगी का 19 वर्षीय पुत्र दीपक बाल बाल बच गया। उसके पिता ने तत्परता दिखाते हुवे उसे मौके से खीच लिया। घटना करीब साढ़े बारह बजे की है। करीब दस फीट की परीधी में करीब पचास फीट गहरा गड्ढा बन गया। आसपास के जमीन में दरारें पड़ गई। स्थानीय लोग चर्चा कर रहे थे कि एक तो जमीन खोखली, दूसरे परियोजना में ब्लास्टींग से घरों की दीवार हिल जाती है। सुरक्षा को लेकर
किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया। धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, बाघमारा विधानसभा प्रत्याशी रोहित यादव के करीबी पप्पू दुबे सहित अन्य मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात किया। सांसद ढुल्लू ने महाप्रबंधक से बात कर अविलंब प्रभावित परिवार को आवास मुहैया करवाने की बात कही। प्रबन्धन ने पीड़ित परिवार को एक पुराना आवास में जगह दी है। पीड़ित बजरंगी की पत्नी मुनिया देवी ने कहा बीसीसीएल मुआवजा और पुनर्वास की सुविधा प्रदान करे। उसने कहा तीन बकरी, टीवी, पलंग सहित राशन जमीन के अंदर दब गया है। उसे निकालने की अब तक पहल नही हुई।
पप्पू दुबे ने कहा कि बीसीसीएल मनमानी पर उतर आया है। लोगों को मौत के मुहाने पर खड़ा कर दिया है। रोहित यादव के विधायक बनते ही बीसीसीएल के अत्याचार को जड़ से उखाड़ फेंकने का काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!