21/08/2025

Dhanbad Times

खरखरी – बाबूडीह के रैयत ग्रामीणों की हक दिलाने के लिए लाल झंडा के बैनर तले होगी लड़ाई- अरूप चटर्जी

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
45 Views

 

खरखरी में भाकपा – माले व बिहार कोलियरी कामगार युनियन की संयुक्त सभा
—कतरास : आउट सोर्सिंग कम्पनी में वर्चस्व को लेकर खरखरी कोलियरी के बाबूडीह में हुई हिंसक वारदात के बाद रैयत, किसान व मजदूरों को हक दिलाने के लिये निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कमान संभाल लिया है। गुरुवार को खरखरी कोलियरी में संपन्न हुई भाकपा – माले (लिबरेशन) और बिहार कोलियरी कामगार युनियन की संयुक्त सभा में विधायक अरूप ने कहा कि फिर से लाल झंडा के बैनर में एक साथ होकर भ्रष्टाचारियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा। बाघमारा आज रंगदारी का क्षेत्र हो गया है। सभा में मौजूद कार्यकर्ता व ग्रामीणों से कहा कि यही एकता रही तो बाघमारा में कोई भी कंपनी हो , ग्रामीणों को उनका हक दिलाने का काम हम करेंगे। विधायक सांसद को अब बहुत सोच समझकर चुने। हिलटॉप कंपनी के कारण हुई घटना को बड़ी घटना बताते हुवे कहा कि इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी है। निजी कंपनी आपकी जमीन पर बल पूर्वक कम करना चाहेगी। रैयत की लड़ाई को खत्म करने की साजिश किया गया है। ग्रामीण रैयत के साथ वार्ता नहीं करके मनमानी ढंग से काम किया जा रहा था। कंपनी के गुंडो द्वारा इस तरह काम किया। जो लोग कोयला चोरी करवा कर सत्ता चला रहे हैं, वहीं लोग ग्रामीणों को डराने का काम करवा रहे है। कामरेड शेख रहीम ने कहा कि आउटसोर्सिंग के नाम से रंगदारी किया जा रहा है। यहां के जनप्रतिनिधि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कुछ बोलते नहीं है। पोलिट ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि हिलटॉप कंपनी ग्रामीण जनता के साथ अत्याचार कर रही है। कंपनी बम गोली चलवाती है। कंपनी का काम ही मजदूर, किसान विरोधी है। खरखरी बाघमारा का यह स्थिति हो गई है कि लोग डरे हुए हैं। वरीय नेता जेके झा, कुलदीप महतो, मुकुन्द महतो, भरत महतो, मुन्ना खान, पी एन तिवारी, नकुल महतो सुनील महतो,कार्तिक महतो, संदीप मिश्रा, अनिल बाउरी ,कुलदीप महतो,हाजी आजाद खान ,हाजी शेख अनवर,शेख मुस्तकीम, पवन महतो, बलदेव वर्मा,मुक्तेश्वर महतो, बंशी महतो, अजय महतो, पुरन महतो, शेख नवाब, शेख मुहम्मद हुसैन उर्फ लाला, हाजी शेख मन्नान आदि सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी आदि मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता देवाशीष चटर्जी, संचालन अजय कुमार महतो धन्यवाद ज्ञापन मुक्तेश्वर महतो ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!