21/08/2025

Dhanbad Times

बीबीएमकेयू परिसर में खुलेंगे बैंक – पोस्ट ऑफिस, बनेगा कैंटीन और गेस्ट हाउस

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
42 Views

बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में हुआ निर्णय

धनबाद टाइम्स डेस्क: प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत बीबीएमकेयू को आवांटित 20 करोड़ राशि से विश्वविद्यालय परिसर में बैंक, पोस्ट ऑफिस, कैंटीन और गेस्ट हाउस का निर्माण होगा। गुरुवार को बीबीएमकेयू बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उक्त सभी भवनों को फर्नीचर से सुसज्जित किये जायेंगे। कुलपति
डाॅ राम कुमार सिंह की अद्ध्यक्षता में हुई बैठक में झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, आइटीआइ, आइएसएम, बीआइटी सिंदरी समेत बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित थे।
रजिस्ट्रार डॉ धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए बैंक और डाकघर की आवश्यकता थी। अब इस योजना के तहत इनका निर्माण होगा। इसके अलावा बाहरी मेहमानों के ठहरने की समुचित व्यवस्था न होने के कारण विश्वविद्यालय को अक्सर आइआइटी आइएसएम या सिंफर की मदद लेनी पड़ती थी। इसके लिए गेस्ट हाउस के निर्माण की सहमति भी बनी है। डॉ सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय के डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) में ऑडिटोरियम का निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन इसे दूसरे चरण में बनाया जायेगा। इसलिए इस बार मिली पीएम राशि का उपयोग ऑडिटोरियम निर्माण में नहीं किया जायेगा। बैठक में सिंफर के वैज्ञानिक डा. अभय कुमार सिंह, आइआइटी आईएसएम के भौतिकी विभाग के डा. पंकज मिश्रा, बीबीएमकेयू के भौतिकी विभाग के डॉ दिलीप कुमार गिरी सहित विश्वविद्यालय के अन्य पदाधिकारी और बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!