23/11/2025

Dhanbad Times

तेतुलमारी में अवैध कोयले की ढुलाई में लगी बोलेरो को ग्रामीणों ने किया आग के हवाले — कोल तस्करी पर रोक लगाने को लेकर किया सड़क जाम — पुलिस पर लगाया संरक्षण देने का आरोप, तेतुलमारी थाना के सामने से गुजरते हुवे कोयला लदी वाहन जाती है डिपो

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
102 Views

धनबाद:: तेतुलमारी में अवैध कोयले के कारोबार को लेकर जमकर बवाल हुआ। ग्रामीणों ने कोयला लदी बोलेरो में आग लगा दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ कोल तस्करों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुवे खुलकर विरोध जताया। घटना मंगलवार रात करीब पौने दस बजे की है। तेतुलियाटांड कुष्ट अस्पताल के समीप सड़क पर कोयला लदी बोलेरो और एक अन्य खाली बोलेरो वाहन में टक्कर हो गयी। इस घटना में दो गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर वाहन से निकाल कर अस्पताल भेजा। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ बढ़ गयी। आक्रोशित लोगों की भीड़ ने कोयला लदी बोलेरो में आग लगा दिया। सड़क पर ग्रामीणों के उतर जाने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी। तेतुलमारी और राजगंज थाना, ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस के अलावा इंस्पेक्टर दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीण अवैध कोयले ढुलाई और डिपो बन्द कराने की मांग कर रहे थे। डिपो संचालन से जुड़े लोगों के खिलाफ कानूनी कारवाई की भी मांग कर रहे थे। इस बीच पुलिस ने फायर ब्रिगेड की वाहन को मंगाकर आग पर काबू पाया। आक्रोशित लोगों जोर जोर से कह रहे थे कोयला चोरी बन्द हो। उनका कहना था कोयला  अंधेरा होते हीं तेतुलमारी की ओर से कोयले से लदी बोलेरो, मारुति भैन, टेंपो सहित अन्य वाहनों का आवाजाही शुरू हो जाता है। 60 से 100 की स्पीड में ये वाहन गुजरती है। रात भर ढुलाई होती है। घनी आबादी के बीच तेज गति से हो रही ढुलाई का यदि किसी ने विरोध कर दिया तो उसे धंधेबाज का कोपभाजन बनना पड़ता है।  पुलिस ने अवैध कोयला की ढुलाई बन्द करने और कारोबारी के खिलाफ कारवाई का आश्वसान देकर  ग्रामीणों को शांत किया। बता दें कि सिंडिकेट के द्वारा वेस्ट मोदीडीह में कई जगहों पर मुहाना खोलकर अवैध खनन कराया जा रहा हैं। उन जगहों से कोयला लोड कर ये वाहन तेतुलियाटांड गांव में संचालित डिपो में कोयला गिराते हैं। जहां से ट्रकों में कोयला लोड कर गांव के दूसरे रास्ते से एटलेन पर उतर कर राजगंज की ओर भेजा जाता है। डिपो संचालन में जनता के रहनुमा, सफेदपोश एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शामिल हैं। इन पर सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की खूब कृपा बरसती है। निरोधी एजेंसी से भी गहरी छनती है। यही वजह है कि डंके की चोट पर काला कारोबार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!