21/08/2025

Dhanbad Times

पूर्वी टुंडी में अवैध शराब के साथ थार और स्कॉर्पियो जप्त, एक गिरफ्तार

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
34 Views

धनबाद :वरीय पुलिस अधीक्ष के आदेशानुसार पूर्वी टुण्डी थाना अन्तर्गत पोखरिया मोड़ के पास दिनांक 5 जून की रात्रि में सघन चेकिंग अभियान के कम मे पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि विकास साहनी, पिता सुधीर साहनी, ग्राम जोगीतोपा, थाना निरसा एक काले रंग की थार एवं एक काले रंग की स्कार्पियो वाहन में अवैध शराब एवं शराब बनाने का स्प्रीट तथां अन्य अवैध सामान लेकर जोगीतोपा से निकला है जो जामताड़ा की ओर जा रहा है। कुछ देर बाद एक काले रंग की स्कार्पियो एवं एक काले रंग की थार वाहन को सूचना के आधार पर पुलिस बल द्वारा रूकवाया गया तो स्कार्पियो में बैठे दो व्यक्ति तथा थार वाहन में बैठा एक व्यक्ति पुलिस बल को देखकर भागने लगा। स्कार्पियो वाहन चला रहे व्यक्ति को वहीं पर पकड़ लिया गया, जबकि स्कार्पियो वाहन के चालक के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति तथा थार वाहन चला रहा व्यक्ति अँधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मो० युनुस अंसारी, पे० स्व० रहमान अंसारी, सा०+पो० बेनागोड़िया, थाना निरसा, जिला धनबाद बताया। यह भी बताया कि उसकी बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति जो भाग गया वह ग्राम जोगीतोपा का रहने वाला विकास साहनी था तथा उसी के द्वारा अवैध शराब तथा संबंधित सामान को गाड़ी से जामताड़ा ले जाया जा रहा था। तत्पश्चात दोनो वाहनों की तलाशी के कम में थार वाहन सं० JH01CW 7486 में 20 लीटर वाली पानी के 20 बोतल में स्प्रीट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ, करीब 5000 शराब बोतल का ढक्कन (Royal Challenge छपा हुआ) तथा 06 बंडल Royal Challenge छपा हुआ शराब का स्टीकर, जबकि स्कार्पियो वाहन सं० JH10DA 2942 में 375 ML का Imperial Blue शराब का दो कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, कुल 48 बोतल 375 ML का Imperial Blue शराब, 20 लीटर वाली पानी के 04 बोतल में कच्चा स्प्रीट जैसा गंध देने वाला तरल पदार्थ, करीब 1000 पीस शराब बोतल का ढक्कन (Royal Challenge छपा हुआ) तथा 02 बंडलं Royal Challenge छपा हुआ शराब का स्टीकर पाया गया। पुलिस ने इस संबंध में पूर्वी टुण्डी थाना में काण्ड दर्ज किया है।

*जप्त सामान का विवरण :-*

(1). थार वाहन सं० JH01CW 7486 एवं उसमें रखा हुआ

1. 20 लीटर वाली पानी के 20 बोतल में स्प्रीट (कुल 20×20=400 लीटर स्प्रीट)

2. करीब 5000 शराब बोतल का ढक्कन (Royal Challenge छपा हुआ)

3. 06 बंडल Royal Challenge छपा हुआ शराब का स्टीकर

(1). स्कार्पियो वाहन सं० JH10DA 2942 एवं उसमें रखा हुआ

1. 375 ML का Imperial Blue शराब का दो कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल, कुल 48 बोतल अवैध शराब

2. 20 लीटर वाली पानी के 04 बोतल में स्प्रीट (कुल 20X480 लीटर स्प्रीट)

3. करीब 1000 शराब बोतल का ढक्कन (Royal Challenge छपा हुआ)

4. 02 बंडल Royal Challenge छपा हुआ शराब का स्टीकर

*गिरफ्तार व्यक्ति का नाम*

मो० युनुस अंसारी, उम्र 39 वर्ष, पे० स्व० रहमान अंसारी, सा०+पो० बेनागोड़िया, थाना निरसा, जिला धनबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!