23/11/2025

Dhanbad Times

एसएसपी ने किया नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन का निरीक्षण, नए भवन में जल्द थाना को शिफ्ट करने का दिया निर्देश, थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान वर्दी में तैनात रहकर ड्यूटी करेंगे

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
96 Views

धनबाद: वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बुधवार दोपहर नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन का निरीक्षण किया। बरवाअड्डा थाना के नए भवन का निर्माण उदयपुर में किया गया है। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। भवन निर्माण के अंतिम प्रारूप से पहले एसएसपी ने निरीक्षण कर निर्माण से जुड़े कुछ बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। थाना प्रभारी को जल्द ही नये भवन में शिफ्ट करने का निर्देश भी दिया। उदयपुर में नवनिर्मित बरवाअड्डा थाना भवन भवन में थाना प्रभारी का कक्ष, वेटिंग हॉल, सहायता केंद्र, सिरिस्ता, रिकॉर्ड रूम, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, महिला हाजत, पुरुष हाजत, सभागार, जवानों व पदाधिकारी के लिए रेस्ट रूम, किचन, बाथरूम, शौचालय, इंट्रोगेशन रूम, वायरलेस रूम, सीसीटीएनएस समेत अन्य सभी सुविधायों को ध्यान में रखने हुए नए थाना परिसर का निर्माण कराया गया है। जल्द ही बरवाअड्डा थाना को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा, जिसकी प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी कृषि बाजार स्थित बरवाअड्डा थाना पहुंचे, जहाँ उन्होंने निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना की व्यवस्था का जायजा लिया।  जांच के लिए अवधि निर्धारित करते हुए जल्द ही सभी लंबित मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त  न्यायालय द्वारा निर्गत कुर्की, वारंट व इश्तेहार से सम्बन्धित मामलों की जानकारी लेते हुए आदेशों पर यथाशीग्र तामिला का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त सिरिस्ता, स्टेशन डायरी, विजिटर रजिस्टर, मालखाना, व थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश भी दिए गए। महिला हेल्प डेस्क पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति, सिरिस्ता वितंतु कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों समेत महिला एवं पुरुष हाजत का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। एस एस पी ने स्पष्ट निर्देश में कहा कि थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान वर्दी में तैनात रहकर ड्यूटी करेंगे। थाना में आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता के साथ व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि समेत थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी व जवान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!