21/08/2025

Dhanbad Times

कतरास की जनता बोली – अब बहुत हुआ! विधायक प्रतिनिधि व भाजपा नेताओं ने नगर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
40 Views

सड़कों से लेकर सीवर तक फैली अव्यवस्था, समाधान नहीं मिला तो होगा जनआंदोलन

कतरास, 18 जुलाई, नगर निगम क्षेत्र की बिगड़ती व्यवस्था और जनता की बढ़ती परेशानियों को लेकर आज भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं विधायक शत्रुघ्न महतो के प्रतिनिधि विवेक हजारी ने सहायक नगर आयुक्त के नाम निगम के कतरास अंचल कार्यालय में बिंदुवार ज्ञापन सौंपा। इसमें कतरास हटिया की प्रदूषित नाली, जल-जमाव, बंद स्ट्रीट लाइटें, कचरा प्रबंधन की लापरवाही, फॉगिंग वाहन की अनुपलब्धता और यातायात अव्यवस्था जैसी छह प्रमुख समस्याओं को उठाया गया।

विवेक हजारी ने स्पष्ट चेतावनी दी — “यह सिर्फ प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। समाधान नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे।”

भाजपा कतरास मंडल अध्यक्ष सूर्यदेव मिश्रा बोले, “अब जनता की अनदेखी बर्दाश्त नहीं!”

छात्र नेता स्वयं स्वर्ण ने चेताया, “प्रशासन नहीं जागा तो कतरास खुद जागेगा!”

ज्ञापन की प्रतिलिपि धनबाद नगर निगम आयुक्त व राज्य के शहरी विकास विभाग सचिव को भी भेजी गई है। मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही, जिनमें गजेंद्र यादव, मुकेश भट्ट, पृथ्वी चौहान समेत कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!