21/08/2025

Dhanbad Times

धनबाद: लोयाबाद के मदनाडीह रानी तालाब में पानी ओवर फ्लो से मची तबाही, कई घरों में घुसा पानी, तीन मकान और एक स्कूल ढहा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
74 Views

 

धनबाद: गुरुवार सुबह हुई मूसलधार बारिश ने लोयाबाद क्षेत्र में तबाही मचा दी। मदनाडीह स्थित रानी तालाब का जलस्तर अचानक बढ़ने से तालाब में पानी ओवरफ्लो कर गया। तेज बहाव में तालाब का पानी बगल के प्रेमनगर बस्ती एंव कुम्हार पट्टी की ओर चला गया, जिससे लगभग 250 घरों में पानी घुस गया। इस हादसे में तीन मकान पूरी तरह ढह गए,वहीं एक प्राईवेट स्कूल का भवन भी पानी के दबाव से गिर गया।प्रभावित लोगों में लल्लू भूइयां, बिनोद बाउरी का घर में काफी जल जमाव हो गया। मान सिंह का फ्रिज पानी में डूब गया,साथ ही उनका राशन और घरेलू कपड़े भी जलमग्न हो गई गए। बताया गया कि इन लोगो के घरो मे करीब तीन -चार फुट उंचा पानी का स्तर हो गया था।बिनोद दास और कमलेश साव का घर भी बारिश के कारण गिर गया। वहीं सपना देवी, ससुला देवी, राखी देवी, मुनिया देवी, पूजा देवी, रीना देवी, दुर्गा देवी, कमली देवी, कुंती देवी,सरिता देवी,मंजू देवी, गुड़िया देवी, मालती देवी, पारो देवी के घरों में घुटनों तक पानी भर गया।बिनोद बाउरी अपने बच्चों के साथ अपने दोनों कमरों से पानी निकालने में खुद लगे रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्थिति सेन्द्रा में जीएम बंगले के पीछे मौजूद पुराने इंक्लाइन को सील किए जाने की वजह से बनी। पहले बारिश का पानी इसी इंक्लाइन के रास्ते भूमिगत चला जाता था,जिससे जलभराव की स्थिति नहीं बनती थी।इंक्लाइन बंद किया तो ड्रेनेज सिस्टम भी बनाना चाहिए था।जिससे पानी का बहाव होता। बारिश के समय रानी तालाब के पास स्थित प्राईवेट विद्यालय में कक्षा 1 से 3 तक के 67 छात्र अध्ययनरत हैं। लेकिन स्कुल प्रबंधन ने समय रहते स्कूल को बंद कर दिया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गया। पीड़ितों के घरों का सामान नष्ट हो गया है। लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत और मुआवजे की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!