23/11/2025

Dhanbad Times

श्रद्धा, संकल्प और सामाजिक एकता का प्रतीक बना भूली बी ब्लॉक का दुर्गा पूजा पंडाल

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
44 Views

धनबाद: श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, भूली बी ब्लॉक के नवनिर्मित मूर्ति घर का उद्घाटन कोयलांचल की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवानी झा के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. झा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, “दुर्गा पूजा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि श्रद्धा, आस्था और सामाजिक एकता का जीवंत प्रतीक है। मेरी ओर से सभी श्रद्धालुओं को ढेर सारी शुभकामनाएं।” उन्होंने समिति के युवाओं की सराहना करते हुए कहा, आपदा में पंडाल गिरने के बावजूद आपने हौसला नहीं खोया। माता कभी-कभी अपने बच्चों की परीक्षा लेती हैं, और आप सभी ने उसमें सफलता प्राप्त की है। डॉ. झा ने कोयलांचलवासियों से अपील की कि वे अपने परिवार सहित पंडाल में आकर मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करें और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना करें। समारोह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने एक साथ मां दुर्गा से क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सद्भाव की प्रार्थना की। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष अजीत चौधरी, सचिव रवि कुमार पासवान, कोषाध्यक्ष जोंटी गिरी, उपाध्यक्ष रोशन कुमार, प्रेम निषाद, पंकज पासवान, तथा मीडिया प्रभारी कुमार रंजय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!