21/08/2025

Dhanbad Times

प्राथमिकता से करें आयुष्मान भारत योजना के मरीजों का इलाज : एडीएम

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
52 Views

 

डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल सेल की बैठक में चिकित्सा विभाग के वरीय अधिकारी और सूचीबद्ध अस्पताल के संचालक व प्रतिनिधि

धनबाद टाइम्स डेस्क: समाहरणालय में आयुष्मान भारत योजना को लेकर डिस्ट्रिक्ट ग्रीवांस रिड्रेसल सेल की हूई बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा ने कहा कि लोग डॉक्टर कोभगवान मानते हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पताल ऐसे मरीजों का प्राथमिकता देकर इलाज करें। इलाज में परेशानी नहीं हो, यह भी सुनिश्चित करें। सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेहतर इलाज कराने के लिए यह योजना लागू की है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न अस्पतालों के प्रबंधनों से कहा कि आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध अस्पताल किसी मरीज के इलाज करने से हाथ पीछे नहीं खींच सकते। उनके पास मरीज का इलाज करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसलिए अस्पताल में जो भी मरीज आएं, उन्हें भर्ती करें। योजना के प्रोटोकॉल के अनुसार इलाज करें। बैठक में आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के विभिन्न अस्पताल व नर्सिंग होम द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर आयुष्मान योजना की नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (एन.ए.एफ.यू.) की जताई गई आपत्ति की समीक्षा की गई। साथ ही डीजीआरसी ने अस्पताल प्रबंधन का पक्ष सुना। एडीएम ने सभी अस्पताल प्रबंधनों से कहा कि जिस अस्पताल का भुगतान लंबित है, वे एक सप्ताह के अंदर सभी दस्तावेजों के साथ भुगतान का दावा सिविल सर्जन कार्यालय में समर्पित करें। दस्तावेजों की जांच करके डीजीआरसी की अगली बैठक में दावों को स्वीकार या अस्वीकार किया जाएगा। बैठक में सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, जिला समन्वयक (आयुष्मान) निशांत राज, सदर अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अब्दुल आजाद, आयुष्मान योजना के नोडल डॉ सरबजीत सिंह, पाटलीपुत्र नर्सिंग होम के डॉ निर्मल ड्रोलिया, अशर्फी होस्पिटल के हरेन्द्र सिंह, एएसजी आइ हॉस्पिटल के आशिष रंजन के अलावा एशियन द्वारिकादास जालान सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल, सर्वमंगला नर्सिंग होम, अविनाश हॉस्पिटल, झारखंड डायबिटिक एंड आइ सेंटर, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, पूजा नर्सिंग होम तथा अन्य होस्पिटल के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!