23/11/2025

Dhanbad Times

कतरास शहर में सब्जी पट्टी स्थित ट्रांसफार्मर में लगी आग, स्थानीय लोगों की मदद से कर्मियों ने आग पर काबू पाया

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
130 Views

धनबाद : कतरास  शहर के सब्जी पट्टी स्थित ट्रांसफार्मर में आग की लपटें निकलने लगी। जिससे अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आस पास के लोगों ने मिट्टी पानी डालकर बुझाने में जुट गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर विभागीय मिस्त्री पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया। फायर फाईटर की मदद से आग पर काबू पाया। पड़ोस के लोगों ने बताया कि विगत दो दिनों से ट्रांसफार्मर में चिंगारी निकल रही थी। ट्रांसफार्मर के अगल बगल दुकान है। सामने सब्जी की दुकानें भी लगती हैं। प्रतिदिन काफी संख्या में लोग बाजार करने आते हैं। मौके पर मौजूद लोग शहर में  कई जगह झूल रहे जर्जर तार ट्रांसफार्मरों की जांच कर दुरुस्त करने की मांग की, ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!