07/07/2025

Dhanbad Times

लोयाबाद में बिजली पोल पर फंसे मेंडेज कर्मी की जान बची, व्यवस्था पर उठे सवाल”

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
10 Views

धनबाद : युवकों की तत्परता ही कहिए, जिसके चलते लोयाबाद में गुरुवार शाम बिजली मरम्मत के दौरान बड़ी घटना टल गयी। जेवीवीएनएल के मेंडेज कर्मी करीम लोयाबाद आठ नंबर कुआं के पास जंपर जोड़ने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। मरम्मत के दौरान अचानक पोल में करंट दौड़ गया, जिसकी चपेट में आकर करीम पोल से सटकर रह गया और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। करीब डेढ़ घंटे तक करीम पोल पर ही फंसा रहा। सौभाग्य से करंट की तीव्रता अधिक नहीं थी, अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे मदद में देर हुई। स्थानीय युवकों ने दिखाई बहादुरी, बचाई जान करीब डेढ़ घंटे बाद अजित रजक, मोहित बर्णवाल और गुड्डू अंसारी दौड़कर मौके पर पहुँचे। तत्काल बीसीसीएल की बिजली सप्लाई कटवायी, फिर एक सीढ़ी की मदद से करीम को सुरक्षित नीचे उतारा गया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

घटना : करीम की जुबानी

करीम ने बताया कि लोयाबाद 5, 6 और 9 नंबर क्षेत्रों में बिजली ब्रेकडाउन की मरम्मत के लिए वह अकेले ही पोल पर चढ़ा था। सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। एक फेज तार जोड़ने के बाद जैसे ही उसने दूसरे फेज को जोड़ने की कोशिश की, करंट दौड़ गया। करीम ने कहा, “मैं जिंदा तो था, लेकिन शरीर में ताकत नहीं थी कि खुद नीचे उतर सकूं। अगर समय रहते मदद न मिलती, तो जान चली जाती।”

जर्जर तारों और पोल पर नहीं हो रहा ध्यान

स्थानीय निवासी अजित रजक ने बताया कि क्षेत्र में कई जगह वर्षों से बिजली के तारों की हालत बेहद खराब है। तारों का जाल और झूलते पोल खतरे की घंटी बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसी पोल में पहले भी मवेशियों की मौत हो चुकी है, लेकिन विभाग ने अब तक कोई सुध नहीं ली है। अक्सर शॉर्ट सर्किट और फॉल्ट की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे स्थानीय लोग डरे हुए हैं।

क्या कहते है कनीय अभियंता
बारिश के वजह से पोल गीला था, इसके चलते अर्थिंग करंट ज्यादा हो गया। बिना हेलमेट और पॉंव में सेफ्टी शू पहन कर चढ़ना है, सीढ़ी लगाने के बाद ही पोल पर चढ़ने की अनुमति अब से होगी।
सूरज दास, जेई, करकेन्द

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!