21/08/2025

Dhanbad Times

कोयलांचल के युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए सांसद ढुलू महतो ने बढ़ाया कदम, आर. एस. फिजिकल बीटीएम हाई स्कूल को दिये व्यायाम के उपकरण

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
44 Views

धनबाद: कोयलांचल के युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक ठोस पहल करते हुवे धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने आर.एस.फिजिकल बीटीएम हाई स्कूल मालकेरा को ब्यक्तिगत मद से हाई जम्प के लिए गद्दा और विभिन्न व्यायाम उपकरण दिये। शनिवार सुबह स्वयं सांसद ने उपकरणों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित युवाओं प्रशिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने कहा आप लोग अपनी मज़बूरी को कमजोरी न समझें, बल्कि उसे अपनी ताकत बनाएं। आपके भीतर जो जुनून और क्षमता है, वही आपको कामयाबी की ऊँचाइयों तक ले जाएगी। आपके समर्पण और मेहनत को देखकर हम भी संकल्पित हैं कि प्रशिक्षण के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहने देंगे। अगर और किसी उपकरण की आवश्यकता है तो उसकी सूची हमें दें, हम उसे भी उपलब्ध कराएंगे। सांसद ने आश्वासन दिया कि उनके रहते कोयलांचल और लोहान्चल की कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी और अनुशासन के साथ तैयारी करने की अपील करते हुवे कहा कि मंज़िल आपके कदम चूमेगी। यह सहयोग सिर्फ उपकरणों तक सीमित नहीं, बल्कि सांसद की दूरदर्शिता और संकल्प का प्रमाण है कि वे क्षेत्र के युवाओं को खेल और शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना चाहते हैं। मौके पर जितेश राजवार, रिन्टू रजक, विनोद रजक, बशिष्ट चौहान, योगेश राजवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!