21/08/2025

Dhanbad Times

बकरीद पर्व को लेकर धनबाद पुलिस ने धनबादवासियों के नाम संदेश जारी किया। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सूचना साझा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा

एप से शेयर हेतु अंतिम बटन से लिंक कॉपी करे
47 Views

धनबाद: बकरीद पर्व को लेकर धनबाद पुलिस ने धनबादवासियों के नाम संदेश जारी करते हुए अपील की है कि इस वर्ष ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं एवं सामाजिक और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखें। बकरीद के दौरान लोग निर्धारित स्थलों पर ही नमाज़ अदा करें। पुलिस की तरफ से धनबादवासियों के नाम जारी संदेश में कहा गया है कि किसी भी समुदाय, व्यक्ति विशेष, धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो एवं आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर साझा ना करें साथ ही किसी प्रकार के तथ्यहीन अफ़वाह पर भी ध्यान ना दें। सोशल मीडिया पर धनबाद पुलिस की पैनी नजर है। लिहाजा अफ़वाह फैलाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सूचना साझा करने वाले व्यक्ति के साथ साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा। पुलिस की तरफ से धनबादवासियों को जारी संदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना अथवा उसका प्रयास, अफवाह या असामाजिक गतिविधि से संबंधित कोई भी सूचना तत्काल अपने नजदीकी पुलिस थाना या पुलिस कंट्रोल रुम के मोबाइल नंबर 9262998499 / 0326- 2311217 अथवा डायल 112 पर संपर्क कर सूचना साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। पर्व के मद्देनज़र धनबाद पुलिस द्वारा जिले में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पुलिस की तरफ से जारी अपील मे त्योहार के दौरान युवाओं से किसी भी तरह के नशा न करने की अपील करते हुए यातायात नियमों के तहत सावधानी से वाहन चलाने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!